13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Liquor Scam : के.कविता को नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा,​14 दिन जेल में कटेगी रात

Delhi Liquor Scam : कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बीआरएस (BRS) नेता के कविता पेश हुईं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को नौ अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी इस मामले में जेल काट रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
k_kavitha_sent_to_judicial_custody_till_april_9.png

Delhi Liquor Scam दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। के.कविता के अधिवक्ता ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय जब तक जवाब नहीं देती है तब तक कविता को अंतरिम जमानत दी जाए। कविता ने बेटे की बोर्ड परीक्षा का हवाला देते हुए भी अंतरिम जमानत मांगी। इस पर अब 1 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस सुनवाई के दौरान कविता के अधिवक्ता ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भी जो पूछताछ कर रहा है उसकी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखी जाए।

प्रवर्तन निदेशालय ने न्यायालय में विरोध करते हुए कहा कि के कविता बहुत प्रभावशाली हैं। वह गवाहों को प्रभावित और सबूतों को नष्ट कर सकती हैं। इससे चल रही जांच भी प्रभावित हो जाएगी। ऐसे में उन्हें जमानत न दी जाए। निदेशालय आरोपी की भूमिका की जांच कर रहा है। अपराध के जरिए की गई कमाई का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। आर्थिक अपराध की जांच सामान्य आपराधिक जांच से ज्यादा कठिन है।

प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ‘साउथ ग्रुप' का हिस्सा थीं। इसी ग्रुप ने आबकारी नीति के तहत शराब कारोबार के लाइसेंस के बदले में 100 करोड़ रुपए की रिश्चत दी थी। अब यह नीति ही रद्द हो चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग