
कड़क मॉर्निंग में आज: बिहार में पीएम मोदी, 20 हजार से अधिक की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, सीएम विष्णु देव करेंगे चित्रकोट महोत्सव का उद्घाटन
आज है 5 मार्च 2024 और वार है मंगलवार। पत्रिका की कड़क मॉर्निंग में आप सबका स्वागत है। तो चलिए सुनते है आज की बड़ी खबरें जिन पर रहेगी लोगों की नजर
5 दिन के अंदर आज दूसरी बार बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, बेतिया में बिहार के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज चित्रकोट महोत्सव 2024 का करेंगे उद्घाटन, बस्तर संभाग के लिए 208.32 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 643 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
कांग्रेस विधायक अशोक चांदना की प्रेस कांफ्रेंस आज, आज पीसीसी में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे अशोक चांदना, दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत का पुष्कर दौरा आज, लखदातार मंडल द्वारा आयोजित फाग महोत्सव के पोस्टर का भी होगा विमोचन
इसके साथ जान लेते हैं अब तक की बड़ी खबरें कि कब कहां किसने क्या किया............
SBI ने चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक मांगा समय, SC ने 6 मार्च की दी थी डेडलाइन
ED ने महुआ मोइत्रा को फिर से भेजा समन, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन से जुड़े मामले में 11 मार्च को बुलाया
लालू यादव के परिवारवाद वाले बयान के बाद गरमाई सियासत, पीएम मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से पलटवार किया, पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार बताते हुए मेरा भारत मेरा परिवार का नारा दिया, पीएम के भाषण के फौरन बाद देश भर के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक्स पर अपने बायो में अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखना शुरू कर दिया
'सलमान खुर्शीद की पत्नी ने सरकारी पैसे का फायदे के लिए किया इस्तेमाल', ED ने 45 लाख रु किए कुर्क
बीजेपी के कैंपेन पर राहुल गांधी का वार, 'किसान कर्जदार-युवा बेरोजगार, देश लूट रहा मोदी का असली परिवार'
सरकारी कर्मियों-पेंशनरों को CM सुक्खू का तोहफा, सरकार ने संशोधित वेतनमान व डीए का एरियर देने का निर्णय लिया है
उपेंद्र रावत ने बीजेपी का टिकट लौटाया, कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लौटाया टिकट, बाराबंकी से उम्मीदवार थे उपेंद्र रावत
कांग्रेस को गुजरात में भी लगा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पोरबंदर से से विधायक हैं अर्जुन, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा सौंपा
Published on:
05 Mar 2024 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
