
Kailash Vijayvargiyas Statement on Nitish Kumar said he is like like girls who often change boyfriends
Kailash Vijayvargiyas Controversial Statement: भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर राजद-कांग्रेस और लेफ्ट के साथ बिहार में सरकार बननाने वाले जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर है। बिहार भाजपा के नेताओं के साथ-साथ अब नीतीश कुमार पर मध्यप्रदेश के नेता भी तंज कस रहे है। आज मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ तब मैं अमेरिका में था। वहां मुझे एक परिचित ने कहा कि हमारे विदेश में जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है वैसे बिहार के सीएम की स्थिति भी वहीं है। कब किसका हाथ पकड़ ले और कब किसका हाथ छोड़ दें कोई नहीं कह सकता। नीतीश कुमार पर दिए कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से सियासी घमासान मच गया है।
नीतीश कुमार पर कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय नीतीश पर तंज कसते हुए इस बयान को देने के बाद मुस्कराते नजर आ रहे हैं। विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस, जदयू सहित अन्य दलों ने आपत्ति जताई है। कई फेमनिस्टों ने भी कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को बेतूका बताते हुए उनकी आलोचना की है।
कैलास विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट किया कि 'जैसे लड़कियां कभी भी BoyFriend बदल लेती हैं, उसी तरह बिहार के CM की भी ऐसी ही पोजिशन है कि कब किससे हाथ मिला लें और कब किसका हाथ छोड़ दें' : BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय। क्या ये 'संघी' अपने घर की माँ-बेटियों को भी इसी घटिया नजर से देखते है?
उल्लेखनीय हो कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले विवादित बयानबाजी को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। अग्निपथ स्कीम के विरोध के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि मैं भाजपा के दफ्तरों में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा। उनके इस बयान को लेकर भी कैलाश विजयवर्गीय की काफी आलोचना हुई थी।
Published on:
19 Aug 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
