
देश में अब किसी भी समय लोकसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। इससे पहले ही तमिल सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इसके जगह पर वह द्रमुक गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे, क्योंकि उनकी पार्टी औपचारिक रूप से गठबंधन में शामिल हो गई है। द्रमुक के सूत्रों ने बताया कि कमल हासन को गठबंधन से राज्यसभा सीट दी जाएगी।
कांग्रेस ने दिया था ऑफर लेकिन नहीं माने हसन
जानकारी के मुताबिक द्रमुक कमल हासन को कोयंबटूर लोकसभा सीट से मैदान में उतारने की इच्छुक थी, लेकिन माकपा इस बात पर अड़ी है कि वह कोयंबटूर सीट नहीं छोड़ेगी। सूत्रों ने कहा कि द्रमुक ने अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से भी अपनी एक सीट एमएनएम के लिए छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन को कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए कहा है। लेकिन उन्होंने कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
देश की भलाई के लिए DMK गठबंधन को चुना
डीएमके के साथ बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अरुणाचलम ने कहा, "मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) (लोकसभा चुनाव 2024) नहीं लड़ रही है, लेकिन 2025 के राज्यसभा चुनाव में डीएमके एमएनएम को एक सीट आवंटित करेगी और प्रचार भी करेगी।" यहां उदयनिधि स्टालिन से बातचीत के बाद हासन ने कहा कि उन्होंने डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को सिर्फ देश की भलाई के लिए चुना है, न कि किसी पद के लालच में।
सीट-बंटवारे की कवायद को जल्द पूरी करेगी DMK
सूत्रों ने कहा कि चूंकि कमल हासन का मुद्दा सुलझ गया है, इसलिए द्रमुक गठबंधन अब अगले कुछ दिनों में अपनी सीट-बंटवारे की कवायद पूरी कर सकेगा। राजनीतिक विश्लेषक जॉर्ज अब्राहम ने कहा कि यह अच्छा फैसला है कि कमल हासन चुनाव लड़ने की बजाय स्टार प्रचारक बनेंगे। अब्राहम ने कहा, “चुनाव प्रचार में वह द्रमुक के लिए कीमती होंगे।”
Updated on:
09 Mar 2024 04:50 pm
Published on:
09 Mar 2024 03:22 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
