script‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक, जहरीले और विनाशकारी हैं…’, Hindenburg Report को लेकर कांग्रेस नेता पर भड़कीं BJP MP कंगना रनौत | kangana ranaut hits out rahul gandhi over hindenburg report said he is a poisonous man who wants to destroy indian economy at any cost | Patrika News
राष्ट्रीय

‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक, जहरीले और विनाशकारी हैं…’, Hindenburg Report को लेकर कांग्रेस नेता पर भड़कीं BJP MP कंगना रनौत

Hindenburg Report: कंगना रनौत ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) का जिक्र करते हुए X पर लिखा, ”राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विनाशकारी हैं। उनका एजेंडा यह है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वे इस देश को नष्ट कर सकते हैं।”

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 02:21 pm

Paritosh Shahi

Kangana ranaut Rahul Gandhi
Hindenburg Report: हिमाचल प्रदेश की मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत (BJP MP Kangana Ranaut) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Ganhi) पर जोरदार हमला बोला है।बीजेपी एमपी ने राहुल गांधी को खतरनाक इंसान बताया। उन्होंने कहा कि उनका एजेंडा यह है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वे इस देश को नष्ट कर सकते हैं। कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

कंगना ने X पर किया पोस्ट

कंगना रनौत ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के हालिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विनाशकारी हैं। उनका एजेंडा यह है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वे इस देश को नष्ट कर सकते हैं। हिंडनबर्ग हमारी शेयर बाजार को टारगेट करता है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, एक निराशाजनक बात साबित हुई। वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

जीवनभर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइये राहुल गांधी- कंगना रानौत

अपने पोस्ट में बीजेपी एमपी कंगना ने आगे लिखा, ”राहुल गांधी आप जीवनभर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह से आप कष्ट झेल रहे हैं, उसी तरह से इस देश के लोगों की शान, विकास और राष्ट्रवाद का भी कष्ट झेलने के लिए तैयार हो जाइए। वे आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे। आप एक कलंक की तरह हैं।”

Hindenburg Report पर क्या बोले थे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए रविवार को लिखा था, ”छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले प्रतिभूति नियामक सेबी की शुचिता, इसके चेयरपर्सन के विरुद्ध लगे आरोपों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।” उन्होंने ये भी कहा कि SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशकों की मेहनत की कमाई डूब जाती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?

माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने आरोपों को किया ख़ारिज

बता दें कि SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह ‘चरित्र हनन करने का प्रयास’ है, क्योंकि सेबी ने पिछले महीने नेट एंडरसन के नेतृत्व वाली कंपनी को नियमों का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
शेयर बाजार नियामक ने पिछले महीने कहा था कि हिंडनबर्ग और एंडरसन ने ‘सेबी के धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार प्रथाओं की रोकथाम के नियमों’ और ‘सेबी के रिसर्च एनालिस्ट के लिए बनाई गई आचार संहिता के नियमों’ का उल्लंघन किया । बुच दंपति ने साझा बयान में कहा है कि 10 अगस्त की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे “पूरी तरह से तथ्यहीन हैं और हम उन्हें सिरे से खारिज करते हैं”।

Hindi News/ National News / ‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक, जहरीले और विनाशकारी हैं…’, Hindenburg Report को लेकर कांग्रेस नेता पर भड़कीं BJP MP कंगना रनौत

ट्रेंडिंग वीडियो