
Kanjhawala case: Delhi Deputy CM Manish Sisodia met Anjali's family, FSL report also came out
दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस में मृतका अंजलि के परिजनों से आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। परिजनों से मुलाकात के बाद सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "ये घटना बहुत दु:खद है, आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जाएगी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।" इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने बताया कि "परिवार की मांग है कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए। हम जल्द उन्हें नौकरी दिलाने की कोशिश करेंगे। मैंने अपने विधायक और पार्षदों को सामाजिक रूप से भी तुरंत मदद करने को कहा है।"
इसके अलावा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के बजाय विपक्ष को नष्ट करने के लिए सभी शक्तियों का यूज कर रही है।" इसी बीच शुरुआती फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है।
कार की लेफ्ट फ्रंट व्हील में फंसी थी अंजलि
FSL रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतका अंजलि कार के लेफ्ट साइड के फंट व्हील पर फंसी हुई थी। ज्यादातर खून के धब्बे कार के लेफ्ट साइड के फ्रंट और बैक व्हील के नीचे मिले हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कार के अंदर अंजलि के होने का कोई सबूत नहीं मिला है। इससे पहले बीते दिन मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हो चुकी है कि अंजलि के साथ रेप नहीं हुआ था।
हादसे वाले दिन नशे में थी मृतका अंजलि
मृतका अंजलि की दोस्त निधि जो हादसे वाले दिन अंजलि के साथ ही थी, उसने दावा किया है कि "उस दिन अंजिल बहुत नशे की हालत में थी। कार से टकराने से पहले एक ट्रक में टक्कर मारी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही, जिसके कारण टक्कर हुई।
हादसे के बाद घबराई हुई घर पहुंची थी निधि
मृतका अंजलि की दोस्त निधि हादसे वाले दिन घबराई घर पहुंची थी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निधि रात 2.30 बजे घर लौटी थी।
यह भी पढ़ें: कंझावला केस; आरोपियों की पेशी आज, चश्मदीद गवाह अंजलि की सहेली ने बताई उस रात की पूरी कहानी
Updated on:
04 Jan 2023 01:58 pm
Published on:
04 Jan 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
