13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka: विधानसभा में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, जब रेप रोकना हो मुश्किल तो इसका आनंद लें

Karnataka विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। रेप जैसे जघन्य अपराध को उन्होंने मजाक का विषय बना दिया। खास बात यह है कि उनके अपमानजनक टिप्पणी पर कोई एक्शन लेने के बजाय विधानसभा अध्यक्ष भी ठहाके लगाते नजर आए

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Dec 17, 2021

Karanataka Congress MLA Ramesh Kumar Says When Rape Is Inevitable Lie Down and Enjoy

नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka ) विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ( Ramesh Kumar ) बेतुका बयान सामने आया है। दरअसल रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी की है। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में कहा है कि जब बलात्कार ( Rape ) को रोका नहीं जा सकता तो लेटिए और इसका मजे लीजिए। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब विधायक विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से समय की मांग कर रहे थे। दरअसल विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी। इस बीच कांग्रेस विधायक ने आपत्तिजनक उदाहरण देते हुए महिलाओं के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया।

ठहाके लगाते रहे अध्यक्ष

कांग्रेस विधायक रमेक कुमार ने तो महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की ही लेकिन इससे ज्यादा हैरानी वाली बात और देखने को मिली। कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी आपत्ति जताने के बजाय इस पर ठहाके लगाकर हंसने लगे।

यह भी पढ़ेँः Lakhimpur Kheri Case : राहुल गांधी ने लोकसभा में की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग, बोले- क्रिमिनल है ये मंत्री

ये है पूरा मामला

कर्नाटक में आई बाढ़ और उससे फसलों को हुए नुकसान को लेकर विधायक चर्चा और बहस की मांग कर रहे थे। कर्नाटक एसेंबली में इसको लेकर हंगामा भी हो रहा था। इस बीच अध्यक्ष ने विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। अध्यक्ष ने कहा कि यदि सभी को समय दिया जाएगा तो यह सत्र कैसे चलेगा।

इसके बाद स्पीकर ने हंसते हुए कहा, ‘मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है। ठीक है, मुझे तो यही महसूस होता है। मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए। आप लोग चर्चा जारी रखिए।

रमेश कुमार ने की अभद्र टिप्पणी

स्पीकर के कथन के बाद पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'देखिए, एक कहावत है- जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो। आप एकदम इसी हालत में हैं। उनकी इस अभद्र टिप्पणी के लिए कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय अध्यक्ष महोदय खुद भी हंसने लगे।

यह भी पढ़ेंः Karnataka MLC Election Result: कड़े मुकाबले के बीच बहुमत से चूकी BJP, जानिए कांग्रेस और जेडीएस का हाल


पहले भी कर चुके ऐसी टिप्पणी


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार पहली बार इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले भी वे भद्दे कमेंट कर चुके हैं। ब वह कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष थे उस दौरान उन्होंने अपनी तुलना रेप पीड़िता से की थी।

उन्होंने कहा था कि मेरी हालत रेप पीड़िता जैसी है। बलात्कार सिर्फ एक बार होता है अगर आप उस बात को वहीं छोड़ दें। लेकिन जब इसकी शिकायत करते हैं कोर्ट में मामला चलता है तो वकील की ओर से कई तरह के सवाल पूछे जाने पर रेप 100 बार होता है। मेरी हालत भी बिल्कुल वैसी ही है।