26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kargil Blast: फिर विस्फोट से थर्रा गया करगिल, धमाके में 3 की मौत 8 घायल

Laddakh Kargil Blast: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले में शुक्रवार को एक कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। इससे तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 8 लोग विस्फोट में घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Laddakh Kargil Blast

File Photo

Laddakh Kargil Blast: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले में शुक्रवार को एक कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। इससे मौके पर ही तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 08 लोग विस्फोट में घायल हो गए। विस्फोट की आवाज सुनते ही लददाख पुलिस के आलाधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की जा रही है।

सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकान को सील कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। लददाख पुलिस ने बताया है कि द्रास के कबाड़ी नाला इलाके में कबाड़ी की एक दुकान के अंदर एक संदिग्ध वस्तु में विस्फोट हो हुआ। इसके कारण ही यह घटना हुई है।

SSP कारगिल अनायत अली चौधरी ने बताया है कि इस हादसे में कारगिल के द्रास शहर के कबाड़ी नाला में एक स्क्रैप साइट के पास विस्फोट में 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 8 घायल हो गए। घायलों को SDH द्रास में भर्ती कराया गया है।

अप्रैल में भी हुआ था धमाका
अप्रैल में भी इसी तरह का धमाका हुआ था। उस समय यह धमाका 1999 में करगिल युद्ध के एक जिंदा बम के कारण हुआ था। यह बम अचानक ही फट गया। इसके बाद एस्ट्रो फुटबॉल ग्राउंड के पास कुरबाथांग में एक लड़का चपेट में आया और उसकी मौत हो गई।