राष्ट्रीय

कर्नाटक मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार, करीब 20 विधायक बनाए जाएंगे मंत्री

Karnataka Cabinet Reshuffle कर्नाटक में सिद्दारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार 27 मई को होगा। पूरी उम्मीद है कि करीब 20 विधायकों मंत्री बनाया जा सकता है। और यह संभावना है कि विभागों का बंटवारा शनिवार शाम या रविवार दोपहर तक हो जाएगा।

2 min read
कर्नाटक मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार

कांग्रेस के महासचिव और राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कई नामों पर विचार-विमर्श किया गया है। शनिवार को और कर्नाटक मंत्रिमंडल में करीब 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूर्व डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से मीडिया ने पूछी मुलाकात कैसी हुई तो शिवकुमार ने कहा, फाइन। बताया जा रहा है कि, कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार में जिन 20 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें लक्ष्मी हेब्बालकर, एचके पाटिल, ईश्वर खंड्रे, नागरेंद्र, महादेवप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शरण प्रकाश पाटिल, बी सुरेश, केबी गौड़ा, संतोष लाड, मधु बंगारप्पा, रहीम खान, वेंकटेश, दिनेश राव या आरवी देशपांडे, रुद्रप्पा लमानी, राजन्ना, दर्शनपुर, चालुवराय स्वामी, शिवराज तंगाडी और पुत्तरंगाशेट्टी के नाम शामिल हैं।



कर्नाटक में बनाए जा सकते हैं 34 मंत्री

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक में 34 मंत्री बनाए जा सकते है। फिलहाल सीएम और डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री पद भरे जा चुके हैं। 24 पदों को भरा जाना बाकी है। अभी तके सिद्धरमैया, डीके शिवकुमार, जी परमेश्वर, मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे, रामलिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।

यह भी पढ़ें - जल्लीकट्टू, बैलगाड़ी दौड़ कानूनन सही, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें राज्य सरकारें

शाम तक विभाग का होगा बंटवारा - केएच मुनियप्पा

कर्नाटक के मंत्री केएच मुनियप्पा ने बताया कि शनिवार दोपहर को कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शाम तक विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा। चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर बाकी पदों को एक ही दिन भर दिया जाएगा। मुनियप्पा राज्य के देवनहल्ली से विधायक हैं।

मंत्रिमंडल आवंटन में संतुलन लाना जरूरी

पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि कांग्रेस को मंत्रिमंडल आवंटन में संतुलन लाना होगा क्योंकि उसे विभिन्न समुदायों की मांगों में संतुलन की जरूरत है। पिछले दो दिनों में नए मंत्रिमंडल के लिए 20 से 24 नामों पर चर्चा हुई है, जिसमें हर समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, रहीम खान के एकमात्र नए मुस्लिम मंत्री होने की संभावना है।

Updated on:
26 May 2023 09:01 pm
Published on:
26 May 2023 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर