नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 01:07:45 pm
Prabhanshu Ranjan
Karnataka CM Race: 224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक में 135 सीटों पर जीत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर सकी है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर रार मची है। कई दौर की बैठकों के बाद भी नतीजा नहीं निकल सका है।
Karnataka CM Race: कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत की जीत हासिल के चार दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर सकी है। इन चार दिनों में कई दौर की मीटिंग हो चुकी है। बेंगलुरु से लेकर राजधानी दिल्ली तक बंद कमरे में मंथन का दौर जारी है लेकिन नतीजा अब तक नहीं निकल सका है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच मेन मुकाबला है। लेकिन कई दौर की मीटिंग के बाद भी यह साफ नहीं हो सका है कि कर्नाटक की कुर्सी पर कौन बैठेंगे। इधर सूत्रों का दावा है कि सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।