19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थकों के बीच DK शिवकुमार का छलका दर्द, बोले-आपने मुझे CM बनाने के लिए वोट किया लेकिन गांधी…

DK shivakumar : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पहली बार प्रदेश के सीएम की कुर्सी ना मिलने पर बयान दिया है, जिसमें उनका दर्द साफ-साफ़ झलकता है। उन्होंने कहा कि आलाकमान ने उन्हें एक बात कही, जिस कारण से झुकना पड़ा।

2 min read
Google source verification
dk_22.jpg

DK shivakumar : कर्नाटक में कांग्रेस को मिली शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पद संभालने के बाद पहली बार शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा का दौरा किया। यहां की जनता ने उन्हें लगातार आशीर्वाद दिया है। यहीं वजह है कि यहां उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत से खुश दिखे शिवकुमार ने अपने समर्थकों को बताया कि आपने मुझे सीएम बनाने के लिए भर-भर के वोट दिया। लेकिन गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर उन्हें मजबूरन अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा।


यूं झलका शिवकुमार का दर्द

जीत के बाद पहली बार समर्थकों के बीच पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया तो मुख्यमंत्री न बनने का दर्द छलका। उन्होंने कहा- आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में वोट दिया, लेकिन क्या करें? एक निर्णय किया गया था।

राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे कुछ सलाह दी, उन्होंने मुझे अपनी बात मानने को कहा, इसलिए मुझे उनकी बातों पर सिर झुकाना पड़ा। नहीं तो मैं क्यूँ झुकता। अब मुझे धैर्य रखकर प्रतीक्षा करनी चाहिए। लेकिन आप सबकी जो भी इच्छा है वह व्यर्थ नहीं जाएगी, हमें सब्र करना चाहिए।

काफी माथापच्ची के बाद सिद्धारमैया को मिली थी कुर्सी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले शानदार जनादेश के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सीएम पड़ को लेकर तल्खी बढ़ गई थी। एक समय मामला बिगड़ता लग रहा था, लेकिन बाद में दोनों नई दिल्ली पहुंचे थे और सीएम पद के लिए दावेदारी पेश करते हुए आलाकमान के साथ कई बैठकें कीं।

हालाँकि, कई घंटों की चर्चा के बाद कांग्रेस आलाकमान यानी सोनिया और राहुल ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी। जबकि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद के लिए संतोष करना पड़ा। कहा जा रहा है की पांच साल के कार्यकाल में दोनों नेता ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे, लेकिन ऐसा हो पाएगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त हीं बताएगा।

यह भी पढ़ें: बिहार में होने वाला है खेला, तेजस्वी और नीतीश टेंशन में
यह भी पढ़ें: Weather Update: जून में नहीं सताएगी गर्मी, दिल्ली-UP में ऐसा रहेगा मौसम का हाल