23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 update: कर्नाटक में कोरोना बढ़ा, पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 48,905 नए मामले

Covid-19 update: कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 48905 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार को सामने आए मरीजों से 7500 अधिक है। मंगलवार को 41400 नए मरीज मिले थे।

2 min read
Google source verification
Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

Covid-19 update: कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 48905 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार को सामने आए मरीजों से 7500 अधिक है। मंगलवार को 41400 नए मरीज मिले थे। दक्षिण राज्य के अंदर पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 38,705 तक पहुंच गई। आपको बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 41400 नए मरीज मिले थे, 41699 रिकवर हुए थे।

संक्रमण दर 22.51% :
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण सरकार के लिए लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। हर दिन नए केस की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कर्नाटक का पॉजिटिविटी रेट 22.51 प्रतिशत है, जो मंगलवार को 26.70 फीसदी था। बुधवार को राज्य की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के सबसे अधिक 22,427 नए केस मिले हैं। राज्य के अंदर एक्टिव केस की संख्या 3,57,909 हो गई है।

बेंगलुरु में 8 मरीजों की मौत:
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सबसे अधिक मौतें भी हो रही हैं। बेंगलुरु में पिछले 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत हो गई है।र और उत्तर कन्नड़ (2) से हैं, इसके बाद अन्य हैं। बेंगलुरु अर्बन के अलावा, मैसूर में कोरोना के 2797 नए केस मिले हैं।


यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 7,498 नए मामले, संक्रमण दर पहुंचा 10.59%

राज्य में कोरोना से बद्तर हालात के बीच मानेकशॉ परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राज्य को संबोधित किया। आम जनता को कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया गया। साथ ही जो भी लोग यहां पहुंचे थे, उनके बीच कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया।

यह भी पढ़ें-15 साल पुरानी कंपनी Tata Sky का नाम बदल कर हुआ Tata Play