23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्तव्य पथ पर पहले और अब में क्या-क्या बदल गया? देखें खूबसूरत तस्वीरें, इस हफ्ते से खुल जाएगा सेंट्रल विस्टा

विजय चौक से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबे राजपथ मार्ग पर आधुनिक सुविधाओं को बढ़ा दिया गया है। ये 19 महीने बाद खुलने वाला है। ‘सेंट्रल विस्टा एवेन्यू’ नाम से मशहूर इस जगह की शुरुआत पीएम मोदी गुरुवार को करेंगे। इसके बाद ये शुक्रवार से आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा।

3 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 06, 2022

 Kartvya Path then-And-Now pics, As Central Vista Avenue Set To Open This Week

Kartvya Path then-And-Now pics, As Central Vista Avenue Set To Open This Week

केंद्र सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का काम पूरा हो चुका है और 8 सितंबर को वो सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आम लोगों के लिए सेंट्रल विस्‍टा 9 सितंबर ओपन हो जाएगा। विजय चौक से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबा कर्तव्यपथ मार्ग आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा। यहाँ पिछले 19 महीनों में बड़े बदलाव किये गए हैं।

अब किये गए बदलावों से जुड़ी ताजा तस्वीरें सामने आ रही हैं। विजय चौक से इंडिया गेट तक - लाल-ग्रेनाइट पैदल मार्ग, लॉन, कंक्रीट के बोल्डर, सार्वजनिक सुविधाएं और वेंडिंग जोन सभी का कायाकल्प हो गया है।

एक नजर ताजा तस्वीरों पर :
1. राजपथ पर 987 कंक्रीट बोलार्ड लगाए गए हैं।

2. पुराने मैनहोल की जगह अब 1,490 आधुनिक दिखने वाले मैनहोल से बदल दिए गए हैं।

3. लाल ग्रेनाइट वॉकवे के साथ 133 से अधिक लाइट पोल, 4,087 पेड़ों से हरियाली, 114 आधुनिक संकेतक और स्टेप्ड गार्डन हैं। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच बगीचों में और राजपथ के साथ-साथ 900 से अधिक लाइट पोल लगाए गए हैं जिसका उद्देश्य सेंट्रल विस्टा को चौबीसों घंटे पैदल चलने वालों के अनुकूल बनाना है।

4. पुराने कूड़ेदान को बदलकर 162 नए कूड़ेदान लगाए गए हैं और इन्हें लाल ग्रेनाइट से ढका गया है।
5. वाणिज्य भवन के पीछे बनी नहर और कृषि भवन की तरफ बनी नहर को साफ सुथरा बनाने के साथ इसे खूबसूरत बना दिया गया है जिसमें बोटिंग की जा सकेगी।

7. घास वाली जगह को बढ़ाया गया है। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में अब अंडरपास, वेंडिंग जोन, सार्वजनिक सुविधाएं, पथ और क्षेत्र में हरियाली की गई है।
8. बजरी पाथवे का क्षेत्रफल 94,600 वर्गमीटर से बढ़ाकर 1,10457 वर्गमीटर कर दिया गया है और इसपर ग्रेनाइट पत्थर लगा दिए गए हैं।

क्रॉस पाथवे पर ग्रेनाइट पत्थर लगा दिए गए हैं और इसकी लंबाई 16,500 मीटर कर दी गई है। इसके अलावा पुनर्विकास के बाद लॉन की जगह 3,50,000 वर्ग मीटर से बढ़कर लगभग 3,90,000 वर्ग मीटर होने की उम्मीद है।