30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरासर पाखंड – केसीआर की बेटी ने हैदराबाद दौरे से पहले अमित शाह पर साधा निशाना

Targeting Amit Shah : केसीआर की बेटी कलवकुंतला कविता ने अमित शाह के हैदराबाद दौरे से पहले निशाना साधा है। कलवकुंतला कविता ने एक के बाद एक, कई ट्वीट करते हुए अमित शाह सरकार को लेकर कई सवाल किए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए पूछा क्या यह केंद्र सरकार का सरासर पाखंड नहीं है।  

2 min read
Google source verification
kcr-daughter-targets-amit-shah-ahead-of-his-visit-said-sheer-hypocrisy.jpg

Targeting Amit Shah : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। वहां वह हैदराबाद में नेशनल साइबर फॉरेसिंक लैब का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह भाजपा की ओर से चलाए जा रहे प्रजा संग्राम यात्रा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे से पहले केसीआर की बेटी कलवकुंतला कविता ने एक के बाद एक, कई ट्वीट करते हुए वादों से विफल रहने के लिए सवाल किए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और अमित शाह पर जमकर निशाना भी साधा।

केसीआर की बेटी कलवकुंतला कविता ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा अमित शाह तेलंगाना में आपका स्वागत है। कृपया तेलंगाना के लोगों को बताएं कि केंद्र सरकार निम्नलिखित को कब मंजूरी देगी। इसके बाद उन्होंने लिखा ️वित्त आयोग अनुदान का 3000 करोड़ रुपए से अधिक बकाया,पिछड़ा क्षेत्र अनुदान का 1350 करोड़ रुपए, जीएसटी मुआवजा 2247 करोड़ रुपए।


महंगाई, बेरोजगारी को लेकर किया सवाल

कलवकुंतला कविता ने अगला ट्वीट करते हुए अमित शाह से सवाल किया अमित शाह इसके लिए आपका क्या उत्तर है? आसमान छूती महंगाई, देश में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार के अपने आंकड़ों के अनुसार भाजपा के तहत अधिकतम सांप्रदायिक दंगे। इसके लिए आपका क्या उत्तर है? भारत को सबसे सबसे महंगा ईधन।


कलवकुंतला कविता ने अगला ट्वीट करते हुए पूछा अमित शाह जब आप आज तेलंगाना के लोगों से मिले तो उन्हें बताएं कि केंद्र सरकार पिछले 8 वर्षों में तेलंगाना को एक भी IIT, IIM, IISER, IIIT, NID, मेडिकल कॉलेज या नवोदय स्कूल देने में विफल क्यों रही?


सरकार का सरासर पाखंड

केंद्र सरकार ने नीति आयोग की मिशन और मिशन भगीरथ के लिए ₹ 24,000 करोड़ की सिफारिश की अनदेखी क्यों की, जिसने हर घर जल केंद्र सरकार की योजना को प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा क्या यह केंद्र सरकार का सरासर पाखंड नहीं है। कर्नाटक में ऊपरी भद्रा परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के लिए, केन बेतवा नदी जोड़ने की परियोजना, पलामुरु रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई योजना और तेलंगाना की कलेश्वरम परियोजना को अस्वीकार किया।

Story Loader