
कहते हैं कि राजनीति में न तो कोई हमेशा के लिए दोस्त होता है न दुश्मन! यह बात आज केरल में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद फिर से दिखी। दरअसल आज कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन ने INDIA गठबंधन के सहयोगी माकपा के जैक सी थॉमस को हरा दिया। सबसे बड़ी बात चांडी ओमन (37) ने अपने पिता के रिकॉर्ड 33,255 मतों के अंतर से जीत को आसानी से पार कर लिया और उनसी बड़ी जीत दर्ज की। बता दें कि केरल में उपचुनाव कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद हुआ है।
36 हजार के अंतर से LDF को हराया
केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36,000 मतों के अंतर से शुक्रवार को जीत दर्ज की। कांग्रेस ने ओमन की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि चुनाव का परिणाम एलडीएफ के कुशासन के खिलाफ जीत है और कांग्रेस के लिए 100 प्रतिशत राजनीतिक जीत है। चांडी ओमन को इस चुनाव में 80144 वोट हासिल किए। उन्हें कुल मतों में 61.38 वोट मिले हैं। चांडी ओमन पेशे से एडवोकेट हैं।
पिता के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
बता दें कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने पांच दशक से अधिक समय तक राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन 18 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आए उपचुनाव के इस नतीजे को सत्तारूढ़ माकपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी पर पहले ही कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ और भाजपा भ्रष्टाचार तथा भाई-भतीजावाद के आरोप लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Dhupguri Bypoll: धुपगुड़ी सीट पर TMC का कब्जा, ममता बनर्जी बोली- लोगों का विकास और I.N.D.I.A.पर भरोसा
Published on:
08 Sept 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
