24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल-बाल बचे केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खां, शराब के नशे में युवक ने मारी राज्यपाल के काफिले में टक्कर

Kerala governonar: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खां शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा सेक्टर-77 में आए थे। तभी एक काली रंग की स्कॉर्पियो उनके काफिले में घुस गई।

2 min read
Google source verification
 kerala-governonar-rowly-escaped-drunk-youth-rammed-governor-convoy

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्यपाल देर रात एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नोएडा से दिल्ली आ रहे थे। तभी एक काली रंग की स्कॉर्पियो उनके काफिले में घुस गई। इस दौरान गाड़ी लेकर घुसे शख्स ने उनके गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में आरिफ मोहम्मद खान बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा आए थे गवर्नर

बता दें कि केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा सेक्टर-77 में आए थे। प्रोग्राम में शामिल होने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। लेकिन इसी दौरान नोएडा से दिल्ली जाते समय उनके काफिले की गाड़ी में अचानक एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो घुस गई। स्कॉर्पियो ने आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में लगी गाड़ी में टक्कर मार दी।

कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं खां

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को लिबरल मुस्लिम के तौर पर जाने जाते हैं। वे बड़ी बेबाक अंदाज में अपनी बात रखते हैं। आरिफ मोहम्मद खान राजीव गांधी की कैबिनेट में मंत्री थे लेकिन शाहबानो वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद के जरिए पलटने का उन्होंने विरोध किया था। उन्होंने राजीव गांधी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

तीन तलाक से लेकर समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों पर आरिफ मोहम्मद खान खुलकर अपनी बात रखते रहे हैं। तीन तलाक मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार के कदम की जमकर तारीफ भी की थी। इन सब वजहों से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं।

ये भी पढ़ें- BJP की नई टीम में AMU के पूर्व VC सहित दो मुस्लिमों को अहम पद, जानिए मुस्लिमों पर भाजपा की मेहरबानी के कारण