28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kerala Lottery Winner: 25 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतकर मुश्किल में फंसे अनूप, जानिए क्यों पीछे पड़े लोग

केरल के ऑटो रिक्शा ड्राइवर अनूप तो आपको याद होंगे ही। जिन्होंने हाल में Krrala ONam Lottery का पहला इनाम जीता था। अनूप ने इस लॉटरी के जरिए 25 करोड़ रुपए की इनामी राशि हासिल की है, लेकिन ये जीत उनके लिए मुश्किलों को कारण बन गई है।

2 min read
Google source verification
Kerala Onam Lottery Winner Anoop In Big Trouble After Won Rs 25 Crore Know Reason

Kerala Onam Lottery Winner Anoop In Big Trouble After Won Rs 25 Crore Know Reason

केरल ओनल लॉटरी के जरिए 25 करोड़ रुपए जीतने वाले केरल के ऑटो रिक्शा चालक अनूप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन्होंने ये लॉटरी क्या जीत ली, अपने लिए बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। 25 करोड़ रुपए जीतकर अनूप रातों रात करोड़पति तो बन गए लेकिन अब उनके रातों की नींद ही उड़ गई है। केरल में तिरुवनंतपुरम के रहने वाले अनूप 18 सितंबर को 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी के विजेता बने थे। इससे पहले उनकी योजना थी कि वे मलेशिया जाकर शेफ यानी रसोइए की नौकरी करेंगे। लेकिन लॉटरी जीतने के बाद सबकुछ बदल गया है। आइए जानते हैं इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद अनूप के सामने क्या मुश्किल आ गई।

लगातार बदल रहे अपना ठिकाना
केरल के रिक्शा चालक अनूप 25 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतकर मुश्किल में फंस गए हैं। अनूप ने इसको लेकर फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है।

इस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं, इस लॉटरी को जीतने के बाद उन्हें लगातार अपने रहने का ठिकाना बदलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें - तमिलनाडु के दो लोगों की केरल में खुली किस्मत, लॉटरी में जीते 10 करोड़ रुपए

ये है अनूप की सबसे बड़ी मुश्किल
दरअसल अनूप के लॉटरी के जीतन के बाद मुश्किल यह है कि उसके दूर-दराज के रिश्‍तेदार और दोस्‍त उससे कर्ज मांगने उसके घर पहुंच रहे हैं।

फेसबुक वीडियो में अनूप ने कहा है कि अभी तक उसे लॉटरी के पैसे तो मिले नहीं, उल्‍टे लोग आर्थिक मदद लेने के लिए उसके पीछे ही पढ़ गए हैं।

लॉटरी विजेता अनूप ने दुखी होकर फेसबुक पर अपलोडेड वीडियो में कहा, 'मुझे लगातार अपना ठिकाना बदलना पड़ रहा है। मैं अपने रिश्‍तेदार के यहां रहने गया लेकिन किसी तरह लोगों ने वहां का पता भी लगा लिया और पहुंच गए पैसे मांगने। मेरा बच्‍चा बीमार है और इसलिए अब मैं अपने घर आ गया हूं। मैं अपने बच्‍चे को अस्‍पताल भी नहीं ले जा सकता क्‍योंकि मेरे घर आ कर लोग कर्ज मांग रहे हैं। अभी तक मुझे लॉटरी के एक भी पैसे नहीं मिले हैं।'

अनूप की मानें तो जब उसकी लॉटरी लगी तो वह बेहद खुश था लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। वो अपने ही घर में रह नहीं सकता। यही नहीं अब तो उसके पड़ोसी भी चिढ़ गए हैं क्‍योंकि पैसों की मदद मांगने वाले आस-पड़ोस के घरों और इलाकों में ही अपना ठिकाना बना चुके हैं।


ओणम बंपर लॉटरी के सबसे बड़े प्राइज 25 करोड़ रुपए अनूप ने जीत लिए हैं। अनूप ने भगवती एजेंसी से शनिवार की रात को लकी टिकट खरीदा था। केरल लॉटरी के अनुसार अनूप का टिकट नंबर TJ 750605 था। टैक्‍स कटने के बाद उसे संभवत- 15 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - ऑटो ड्राइवर की चमकी किस्मत! लगी 25 करोड़ की लॉटरी लगी, 500 के टिकट ने बनाया करोड़पति