scriptKerala Rains: केरल में भारी बारिश से मची तबाही, 4 मरे, IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, मदद के लिए डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर | Kerala Rains Updates IMD issued orange alerts 4 dead | Patrika News
राष्ट्रीय

Kerala Rains: केरल में भारी बारिश से मची तबाही, 4 मरे, IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, मदद के लिए डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर

Kerala Rains Update: केरल में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। इसी के चलते यहां चार लोगों की मौत हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया है।

नई दिल्लीMay 23, 2024 / 11:58 am

Akash Sharma

kerala rain 4 died
Kerala Rains Update: केरल में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। इसी के चलते यहां चार लोगों की मौत हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया है।
भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। ‘ऑरेंज’ अलर्ट तैयार रहने का एक संकेत है और जलभराव और प्रमुख यातायात व्यवधानों की चेतावनी देता है। राज्य में भारी बारिश के कारण कोचीन नगर निगम के इलाके, एर्नाकुलम में घर और प्रमुख सड़कें और त्रिशूर शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए। मौजूदा स्थिति पर नवीनतम अपडेट के लिए स्क्रॉल करें।

मदद के लिए इस हेल्पलाइन पर संपर्क करें

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घोषणा की कि राज्य में अगर किसी को मदद की जरुरत है तो जनता 0471-2302160, 9946102865 और 9946102862 नंबर पर कॉर सकती है। जरुरत मंदों की तत्काल हेल्प की जाएगी। 

Hindi News/ National News / Kerala Rains: केरल में भारी बारिश से मची तबाही, 4 मरे, IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, मदद के लिए डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो