
Khalistani slogans in Dharamshala
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खालिस्तानियों ने एक बार फिर नापाक हरकत दोहराई है। बुधवार को धर्मशाला के एक सरकारी दफ्तार की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे हुए मिले जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीवार को पेंट कराया और मामले की जांच में जुट गई है। देश के अलग - अलग इलाकों में खालिस्तानी ऐसी घटनाओं को बार - बार अंजाम दे रहे हैं।
वीडियो जारी कर खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत को दी थी धमकी
बता दें कि बीते दिनों कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी पन्नू का धमकी भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने पीएम मोदी को धमकी देते हुए भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था। पन्नू वीडियो में कह रहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात में 5 अक्टूबर को विश्व क्रिकेट कप नहीं होगा, यह विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी। इसके बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: दुखद, लेकिन आश्चर्य नहीं’…, संजय सिंह के घर ED की रेड को लेकर विपक्षी नेताओं का बयान
Updated on:
04 Oct 2023 11:13 am
Published on:
04 Oct 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
