
Khatauli by-election: ECI Annonced schedule of Khatauli by-election, Voting on 5 December
Khatauli by-election: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार खतौली में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ 8 दिसंबर को होगा। मालूम हो कि खतौली विधानसभा के बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को दंगे के आरोप में सजा मिलने के कारण उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद आज चुनाव आयोग ने खतौली में उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है।
चुनाव आयोग के हवाले से एक समाचर एजेंसी ने चुनाव संबंधी कार्यक्रम की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। इसके अनुसार खतौली में विधानसभा उपचुनाव को लेकर 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित की गई है। 21 नवंबर तक नामवापसी की जा सकती है। इसके बाद पांच दिसंबर को यहां मतदान होगा। वोटों की गिनती हिमाचल और गुजरात के साथ 8 दिसंबर को होगी।
विक्रम सिंह सैनी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 11 अक्टूबर 2022 को मुजफ्फरनगर दंगे के आरोप में दो साल की सजा सुनाया था। 27 दिन बाद विधानसभा सचिवालय ने खतौली विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया। उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर सैनी की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता भी 11 अक्टूबर से खुद ही रद्द हो गयी है।
मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगे के मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी समेत 12 लोग दोषी पाए गए थे। एमपी-एमएलए कोर्ट ने विक्रम सैनी समेत सभी आरोपियों को 2-2 साल की सजा सुनाई थी। मालूम हो कि मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में दो युवकों की हत्या के बाद खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी सहित 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें करीब 15 लोग सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे।
Published on:
08 Nov 2022 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
