30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2021 : जानिए गणपति स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश चतुर्थी के दिन ही श्रीगणेशजी का जन्म हुआ था, अत: इसे गणपति के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन गणेश पूजा के लिए शुभ मुहूर्त तथा पूजा विधि इस प्रकार है।

2 min read
Google source verification
Ganpati Sthapana Shubh Muhurat And Puja Vidhi

Ganesh Chaturthi 2021 : नई दिल्ली। आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। सनातन धर्म में भगवान गजानन गणपति को सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूज्य माना जाता है। किसी भी कार्य की शुरूआत को बिना गणपति पूजा के अधूरा ही माना जाता है। इसी कारण गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन ही श्रीगणेशजी का जन्म हुआ था, अत: इसे गणपति के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन भक्तजन अपने घरों में भगवान श्रीगणेश की स्थापना करते हैं, बाद में इन प्रतिमाओं को किसी निकट के जल सरोवर में विसर्जित किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: गणेश चतुर्थी पर इन खास मैसेजों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त
गणेश जी की स्थापना करने के लिए सदैव शुभ मुहूर्त का ध्यान रखा जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार गणेश चतुर्थी पर गणपति की प्रतिमा स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार है-

चतुर्थी तिथि का आरंभ - 10 सितंबर की मध्यरात्रि 12.18 AM
चतुर्थी तिथि का अंत - 10 सितंबर को रात्रि में 9.57 PM
मध्यान्ह गणेश पूजा का मुहूर्त - 11.03 AM से 01.33 PM
गणेश विसर्जन की तिथी - 19 सितंबर, 2021

यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर बन रहा है शुभ योग, जानें मुहूर्त, विसर्जन की तिथि और पूजा का तरीका

गणेशजी की पूजा कैसे करें
गणेश चतुर्थी पर गजानन की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ, स्वच्छ धुले हुए वस्त्र पहनें तथा अपने घर के पूजा कक्ष में गणेश जी की प्रतिमा को पंचगव्य (दूध, घी, दही, गंगाजल तथा शहद) से स्नान करवाएं। इसके बाद उन्हें स्वच्छ जल से स्नान करवाकर आसन पर विराजमान करवाएं। इसके बाद उन्हें चावल, पुष्प, दूब, फूल आदि अर्पित करें। उनके आगे देसी घी का दीपक जलाएं तथा उनका प्रिय प्रसाद लड्डू का भोग चढ़ाएं। गणेश जी की आरती करें। इसके बाद गणेश के मंत्र "ॐ गं गणपतये नमो नम:" का 108 बार जप करें।