22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 का नोट बंद, 1000 की करेंसी लौटेगी! क्या है रिज़र्व बैंक का नया प्लान

सोशल मीडिया पर यह खबर खूब तैर रही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 1000 रुपए की करेंसी नोट वापस सिर्कुलेशन में लेने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
thousand_note.jpg

8 नवंबर, 2016 रात 8:00 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये की नोट बंद करने का ऐलान किया था। जैसे ही पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया, देशभर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए थे। उस ऐलान के करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर ऐलान करते हुए 2000 रुपये की नोट बंद कर दी। जिनके पास यह नोट था, उन्हें लौटाने के लिए समय मिला। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह खबर तैरने लगी की भारतीय रिजर्व बैंक 1000 रुपये की नोट दोबारा वापस लाने वाली है। इस मामले पर खुद आगे आकर रिजर्व बैंक ने सबकुछ साफ कर दिया है।


भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया था। डेडलाइन समाप्त होने तक ज्यादातर करेंसी वापस बैंकों में जा चुकी है, लेकिन अब भी लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के नोट मार्केट में ही है। अब इन नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, इनका कोई मूल्य नहीं रह गया है क्योंकि निर्धारित समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

आरबीआई ने क्या बताया

सोशल मीडिया पर तैर रहे सभी कयासों पर विराम लगाते हुए रिजर्व बैन ऑफ़ इंडिया ने कहा कि 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने का कोई प्‍लान नहीं है। न ही इसे लेकर आने वाले समय में कोई योजना है।