राष्ट्रीय

Wrestlers Protest : 10 प्वाइंट्स में समझे पहलवानों के आंदोलन की पूरी कहानी

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोनल में अब तक कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इस मामले के निपटारे के लिए अब सरकार ने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत करने के लिए बुलाया है।

3 min read
Jun 07, 2023
सरकार ने पहलवानों को एक बार फिर बातचीत करने के लिए बुलाया

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन पिछले लंबे समय से चलता आ रहा है। अब इस मामले को निपटाने के लिए सरकार ने पहली की है। एक महीने से ज्यादा समय तक चले इस धरने के बाद टर्निंग प्वाइंट तक आया जब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सरकार पहलवानों के मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है। चाहें जंतर मंतर पर धरना हो या गृह मंत्री से मुलाकात। इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है यह आज हम आपको 10 प्वाइंट्स में बताएंगे।

1. पहलवानों के लंबे समय से चल रहे आंदेलन पर बीते दिनों 6 जून को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, सरकार पहलवानों से चर्चा के लिए इच्छुक है. मैंने एक बार फिर पहलवानो को बातचीत के लिए बुलाया है।

2. इससे पहले 3 जून को पहलवानों ने आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक मुलाकात की। इस मुलाकात के जरिए सरकार की ओर से डेडलॉक खोलने की कोशिश की गई। नतीजा ये रहा कि मामले पर कोई फैसला नहीं हो सका था।

3. गृह मंत्री से मुलाकात के दो दिन बाद साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया 5 जून को रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़े कुछ काम निपटाने के लिए ऑफिस गए थे। दावा किया जाने लगा कि इन पहलवानों ने खुद को प्रदर्शन से दूर कर लिया। हालांकि, दोनों ने साफ कर दिया था कि उन्होंने अपनी लड़ाई नहीं छोड़ी है।

4. पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर इन अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वो अपना कुछ बचा हुआ काम करने के लिए रेलवे के ऑफिस गए थे. न्याय मिलने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर इसके लिए हमें नौकरी भी छोड़नी पड़ी तो छोड़ देंगे।

5. बता दें कि पहलवान के आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत 21 अप्रैल को हुई थी जब वे बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर लिखाने दिल्ली पुलिस के सामने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई थी। इसके दो दिन बाद 23 अप्रैल को पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना शुरू कर दिया था।

6. धरने के साथ ही पहलवानों ने सुप्रीम बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और दिल्ली पुलिस को निर्देश देने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह एफआईआर लिखने को तैयार है। 28 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई। इसमें एक एफआईआर नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है, जिसके आधार पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है।

7. 3-4 मई की दरमियानी रात जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई। पहलवानों ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्होंने बारिश के चलते कुछ फोल्डिंग बेड मंगवाए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे नहीं लाने दिया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उनके साथ बल प्रयोग किया।

8. 28 मई को जब संसद के नए भवन का उद्घाटन हो रहा था, उसी दिन पहलवानों ने नई संसद के सामने महिला सम्मान महापंचायत का ऐलान किया। पहलवानों ने दिन में साढ़े 11 बजे के करीब संसद की तरफ मार्च शुरू किया लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को हिरासत में ले लिया गया। सभी को बाद में छोड़ दिया गया। 28 मई को ही दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पहलवानों का प्रदर्शन हटा दिया। उनके सामान को वहां से हटाकर दूसरी जगह भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब पहलवानों को जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी।

9. 30 मई को पहलवानों ने ऐलान किया कि वे अपने पदक गंगा में प्रवाहित कर देंगे। उसी दिन शाम को पहलवान अपने पदकों के साथ हरिद्वार के हर की पौड़ी पर पहुंचे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत और दूसरे खाप प्रतिनिधि वहां पहुंच गए और पहलवानों को पदक गंगा में प्रवाहित करने से रोका। इसके बाद नरेश टिकैत ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया कि पहलवानों से बात करके मुद्दे का हल किया जााए।

10. 2 जून को बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में होने वाली रद्द करने का ऐलान किया। बृजभूषण ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए "जन चेतना महारैली, 5 जून, अयोध्या चलो" कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Updated on:
07 Jun 2023 03:26 pm
Published on:
07 Jun 2023 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर