शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच बॉन्ड अक्सर पर्दे पर दिख जाता है। पर्दे के इन करण-अर्जुन को रियल लाइफ में भी भाई से कम नहीं माना जाता। हालांकि, इन दोनों की यह मजबूत दोस्ती भी कई बार ऐसे मौकों का शिकार हुई, जब दोनों ने एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर दी थी। लेकिन जब यारी सच्ची हो, तो उसे तोड़ना इतना आसान नहीं होता है। दोस्ती का आलम ये है कि दोनों स्टार्स पब्लिकली एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। चाहें फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस को या कोई शो। दोनों एक-दूसरे का साथ देते दिखते हैं।