
दुनिया की सभी स्पेस एजेंसियां पृथ्वी जैसे अन्य ग्रह की तलाश के लिए ब्रह्मांड के हर कोने का छनने में लगी हुई हैं। लेकिन अब तक पृथ्वी के 'जुड़वा भाई' को लेकर कोई सटीक दावा नहीं किया जा सका है, जिसे जानने के बाद अप हैरान रह जाएं। इस बीच जापान के एक एस्ट्रोनोमर्स ने बताया है कि पृथ्वी जैसा ग्रह हमारे ही सौर मंडल में मौजूद है। अब कुछ बचा है तो इस इस ग्रह तक जाना। जब से यह बात सामने आई है, लोग हैरान हो गए हैं। हालांकि इसकी एक प्रमुख वजह भी है।
दरअसल, एस्ट्रोनोमर्स ने सालों से यही बात कही है कि हमारे सौर मंडल में आठ नहीं बल्कि नौ ग्रह मौजूद हैं। बता दें कि प्लूटो को बाहर करने के बाद से सौर मंडल में सिर्फ आठ ग्रह ही बचे हैं। यही कारण है कि जापानी वैज्ञानिकों के इस दावे के बाद कहा जाने लगा है कि क्या सचमुच अब नौवें ग्रह की खोज हो गई है। यहां सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर ये ग्रह हमारे सौर मंडल में किस जगह मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी एस्ट्रोनोमर्स का कहना है कि सौर मंडल का नया नया ग्रह कुइपर बेल्ट में छिपा हुआ है। सौर मंडल के आखिरी ग्रह नेप्चूयन को जब पार किया जाता है, तो वहां से कुइपर बेल्ट की शुरुआत होती है। ये बेल्ट गोल आकार की है, जो पूरे सौर मंडल को घेरे हुए रहती है। कुइपर बेल्ट में लाखों की संख्या में एस्टेरॉयड मौजूद हैं, जिनमें बर्फ जमी हुई है। सौर मंडल के बनने के दौरान बचे हुए टुकड़े ही कुइपर बेल्ट में मौजूद हैं।
जापनी वैज्ञानिकों ने नए ग्रह को 'कुइपर बेल्ट प्लेनेट' (KBP) का नाम दिया गया है। कुइपर बेल्ट पृथ्वी से 4.5 अरब किलोमीटर दूर मौजूद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केबीपी पृथ्वी से तीन गुना ज्यादा बड़ा है लेकिन यहां तापमान इतना ज्यादा कम है कि पृथ्वी जैसे जीवन को बरकरार रखना बेहद ही नामुमकिन है। पृथ्वी सौर मंडल के हैबिटेबल जोन में आती है, यानी वो जगह जहां जीवन बेहद ही आसानी से पनप सकता है।
यह भी पढ़े - कक्षा बदलने की पहली प्रक्रिया आज पूरी करेगा आदित्य-L1, जानें आगे का प्रोसेस
यह भी पढ़े - ISRO Aditya-L1: आदित्य-एल-1 मिशन लॉन्च, कब तक पहुंचेगा और क्या करेगा जानें
Published on:
03 Sept 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
