8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Planet Nine: सौर मंडल में मिला अर्थ का जुड़वा भाई, जानें धरती से है कितना दूर

Planet Nine: जापान के एक एस्ट्रोनोमर्स ने बताया है कि पृथ्वी जैसा ग्रह हमारे ही सौर मंडल में मौजूद है। अब कुछ बचा है तो इस इस ग्रह तक जाना। जब से यह बात सामने आई है, लोग हैरान हो गए हैं। हालांकि इसकी एक प्रमुख वजह भी है।

2 min read
Google source verification
another_earth_exist_like_planet_in_kuiper_belt_in_solar_system.png

दुनिया की सभी स्पेस एजेंसियां पृथ्वी जैसे अन्य ग्रह की तलाश के लिए ब्रह्मांड के हर कोने का छनने में लगी हुई हैं। लेकिन अब तक पृथ्वी के 'जुड़वा भाई' को लेकर कोई सटीक दावा नहीं किया जा सका है, जिसे जानने के बाद अप हैरान रह जाएं। इस बीच जापान के एक एस्ट्रोनोमर्स ने बताया है कि पृथ्वी जैसा ग्रह हमारे ही सौर मंडल में मौजूद है। अब कुछ बचा है तो इस इस ग्रह तक जाना। जब से यह बात सामने आई है, लोग हैरान हो गए हैं। हालांकि इसकी एक प्रमुख वजह भी है।

दरअसल, एस्ट्रोनोमर्स ने सालों से यही बात कही है कि हमारे सौर मंडल में आठ नहीं बल्कि नौ ग्रह मौजूद हैं। बता दें कि प्लूटो को बाहर करने के बाद से सौर मंडल में सिर्फ आठ ग्रह ही बचे हैं। यही कारण है कि जापानी वैज्ञानिकों के इस दावे के बाद कहा जाने लगा है कि क्या सचमुच अब नौवें ग्रह की खोज हो गई है। यहां सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर ये ग्रह हमारे सौर मंडल में किस जगह मौजूद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी एस्ट्रोनोमर्स का कहना है कि सौर मंडल का नया नया ग्रह कुइपर बेल्ट में छिपा हुआ है। सौर मंडल के आखिरी ग्रह नेप्चूयन को जब पार किया जाता है, तो वहां से कुइपर बेल्ट की शुरुआत होती है। ये बेल्ट गोल आकार की है, जो पूरे सौर मंडल को घेरे हुए रहती है। कुइपर बेल्ट में लाखों की संख्या में एस्टेरॉयड मौजूद हैं, जिनमें बर्फ जमी हुई है। सौर मंडल के बनने के दौरान बचे हुए टुकड़े ही कुइपर बेल्ट में मौजूद हैं।

जापनी वैज्ञानिकों ने नए ग्रह को 'कुइपर बेल्ट प्लेनेट' (KBP) का नाम दिया गया है। कुइपर बेल्ट पृथ्वी से 4.5 अरब किलोमीटर दूर मौजूद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केबीपी पृथ्वी से तीन गुना ज्यादा बड़ा है लेकिन यहां तापमान इतना ज्यादा कम है कि पृथ्वी जैसे जीवन को बरकरार रखना बेहद ही नामुमकिन है। पृथ्वी सौर मंडल के हैबिटेबल जोन में आती है, यानी वो जगह जहां जीवन बेहद ही आसानी से पनप सकता है।

यह भी पढ़े - कक्षा बदलने की पहली प्रक्रिया आज पूरी करेगा आदित्य-L1, जानें आगे का प्रोसेस

यह भी पढ़े - ISRO Aditya-L1: आदित्य-एल-1 मिशन लॉन्च, कब तक पहुंचेगा और क्या करेगा जानें