8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे बूढ़ी मुर्गी जीती है लग्जरी लाइफ, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

World Oldest Hen: पीनट मुर्गी ने इस साल की शुरुआत में 20 साल और 272 दिन की उम्र तक पहुंचने के बाद अपनी तरह के सबसे बुजुर्ग जीवित जानवर बनकर रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही कारण है कि मुर्गी का नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
world_oldest_hen_lives_a_luxury_life_name_registered_in_guinness_book.png

मुर्गियां हम सबने देखी हैं। लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे बूढ़ी मुर्गी के बारे में सुना है। दुनिया की सबसे बूढ़ी मुर्गी का नाम 'पीनट' है, जिसने हाल ही में अपना 21वां बर्थडे मनाया है। पीनट ने इस साल की शुरुआत में 20 साल और 272 दिन की उम्र तक पहुंचने के बाद अपनी तरह के सबसे बुजुर्ग जीवित जानवर बनकर रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही कारण है कि मुर्गी का नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीनट की ऑनर का नाम मार्सी पार्कर डार्विन है। जिन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि 'एक औसत मुर्गी 5 से 8 साल तक जीवित रहती है, इसलिए यह पीनट के लिए काफी बड़ा एवीचमेंट है।' उन्होनें बताया कि पीनट ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया है। वह बढ़ती उम्र के बावजूद अभी भी काफी अच्छी दिखती है।

मार्सी पार्कर ने यह भी बताया कि पीनट को सुबह ब्लूबेरी योगर्ट नहीं मिलता है, तो वह मुझे उसे देने को लेकर आवाज लगाती है। वह एकदम हेल्दी है। वह लग्जरी लाइफ जीती है, लेकिन शुरू में उसका जीवन ऐसा नहीं था। अंडे सेने से पहले ही उसकी मां मुर्गा ने उसे छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पीनट मुर्गी अभी भी उसी लिविंग रूम में रहती है, जहां डार्विन के अन्य जानवर जैसे बिल्ली और कुत्ते रहते हैं।

डार्विन ने कहा कि इन लोगों ने पीनट को कई बार बाहर रखने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार घर के अंदर आ जाती है। पीनट मुर्गी को डार्विन की गोद में बैठना बहुत पसंद है। यहां तक कि वह उसके साथ टीवी भी देखती है। पीनट रिकॉर्ड में दर्ज सबसे उम्रदराज मुर्गे मफी से केवल 2 साल छोटी है, जिसकी 2011 में मृत्यु के समय वह 23 साल और 152 दिन का था।