
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में बिल्ली एक बैग से नोटों की गड्डी चुराती हुई दिख रही है। बेशक आप ये सुनकर हैरान हो रहे हों लेकिन ये सच है। उससे भी ज्यादा हैरान करता है वीडियो में बिल्ली का रुपए चुराने का तरीका। बिल्ली जिस तरह से बैग से पैसे चुराते हुए दिखती है, उसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो के कैप्शन में बिल्ली को वांटेड भी बताया गया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह बिल्ली दिखने में काफी क्यूट है। वह सफेद और काले रंग की है। वीडियो में बिल्ली को दुनिया की सबसे प्यारी बिल्ली चोर बताया गया है। आप देख सकते हैं कि बिल्ली कितने ही शातिर तरीके से अपने पास रखे एक काले रंग के बैग के पास जाती है, और पैसों को चुरा लेती है। पैसों को चुराने के बाद बिल्ली दबे पांव बिना कोई आवाज किए मौके से रफू चक्कर हो जाती है।
बता दें कि कुर्सी पर रखा हुआ काले रंग का बैग पहले से खुला हुआ हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बिल्ली उस बैग में मुंह डाल कर कुछ खंगालते हुए दिखती है। वह काफी देर के बाद बैग में नोटों की गड्डी को मुंह में दबा कर दबे पांव बाहर निकल जाती है। इसके बाद वह बिल्ली टेबल से होकर फर्श पर पहुंचती है और फिर एक दरवाजे से बाहर निकल जाती है। बिल्ली का ये कारनामा देखकर हर कोई हैरान है।
Published on:
05 Sept 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
