8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां से गुजरना है तो जंगल टैक्स देना होगा.. हाथियों ने जब ट्रक ड्राइवर को रोका, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यस्क हाथी और उसके बच्चे नन्हें हाथी ने एक ट्रक को रोक रखा है। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपका सारा मामला समझ आ जाएगा।

2 min read
Google source verification
elephants_put_road_charges_on_truck_driver_video_goes_viral_watch_it.jpg

हाथी एक विशालकाय जानवर है, ये हम सब जानते हैं। इसके आकार से ही इसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही वजह है कि पहले के समय में राजा-महाराजा युद्ध के दौरान हाथियों को सैनिक के तौर पर अपने साथ रखते थे। आज भी इन विशालकाय हाथियों से पंगा लेने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है। अगर ये एक बार गुस्सा गए तो इंसान की जान पर बन आती है। लोग भी हाथी को देखकर अपना रास्ता बदल देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब हाथी लोगों को वहां से जाने नहीं देते हैं। इसके पीछे एक कारण ये हो सकता है कि आपके पास ऐसी कोई वस्तु है जो हाथियों को पसंद हो और वो उन्हें चाहिए। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक हाथी और उसका बच्चा एक ट्रक को रोककर खड़े हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यस्क हाथी और उसके बच्चे नन्हें हाथी ने एक ट्रक को रोक रखा है। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपका सारा मामला समझ आ जाएगा। दरअसल, ट्रक पर काफी मात्रा में गन्ने लदे हुए हैं। अब आप तो जानते ही हैं कि गन्ने हाथियों को कितने पंसद होते हैं। बस फिर क्या गन्ने को देखकर हाथियों ने ट्रक को रोक लिया है।


वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक के ऊपर एक शख्स खड़ा है, जो सड़क के किनारे कुछ गन्ने फेंक देता है। सड़क किनारे गन्ने के गिरते ही हाथी ट्रक का रास्ता छोड़ देते हैं और वो अपना गन्ना खाने लगते हैं। इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन दिया, 'ये जंगल टैक्स है।' इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, 'भुगतान करें और आगे बढ़ें।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत जरूरी टैक्स होता है।'