8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबियत, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुईं भर्ती

Sonia Gandhi Health: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को शनिवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और फिलहाल स्थिर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sonia_gandhi_health_deteriorated_admitted_to_sir_ganga_ram_hospital_in_delhi.png

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती किया गया है। शनिवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि सोनिया गांधी को हल्के बुखार के लक्षण थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सोनिया डॉक्टरों की निगरानी में हैं। वहीं उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले मार्च में सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी थी जिसके चलते उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, एक दिन बाद जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि उनकी हालत स्थिर है और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष की तबियत कोविड होने के बाद से लगातार बिगड़ रही है। फिलहाल राहुल गांधी ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना है।

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी फिलहाल राजनीति में काफी एक्टिव दिख रही हैं। हाल ही में सोनिया गांधी मुंबई में आयोजित हुई विपक्ष नेताओं की बैठक में शामिल हुईं थीं। बता दें कि इंडिया अलायंस की मुंबई में यह तीसरी बैठक थी। इससे पहले बंगलूरू में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में सोनिया गांधी शामिल हुईं थी।