9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया का सबसे अनोखा आईलैंड, यहां साल में सिर्फ 1 बार जाने की मिलती है इजाजत

Mysterious Island : स्कॉटलैंड के आइनहैलो द्वीप फेमस ऑकर्ने द्वीप से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित है लेकिन तब भी यहां जाना काफी मुश्किल है। साल में एक बार ही यह आईलैंड अपने पास आने की इजाजत देता है।

2 min read
Google source verification
world_most_unique_island_in_scotland_permission_is_given_to_go_here_only_once_a_year.jpg

दुनिया में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जो रहस्यों से भरी हुई हैं। इनमें से कुछ जगहें ऐसी भी हैं जिनकी अनसुलझी पहेलियों का पता आज तक वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके हैं। कई तो ऐसे रहस्य हैं जो चाहकर भी सुलाझाए नहीं सुलझते हैं। धरती पर कई रहस्यमयी आईलैंड मौजूद हैं जिनमें कुछ ऐसी चीजे होती हैं जिसके बारे में केवल जाकर ही काफी हैरानी होती है, उसे देखने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता। ऐसे ही एक आईलैंड के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

आज हम बात करेंगे स्कॉटलैंड के 'आइनहैलो द्वीप' नाम के एक रहस्यमयी आईलैंड की जिसके रहस्य के बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 'आइनहैलो द्वीप' दिल के आकार का आईलैंड है, जो देखने में काफी खूबसूरत है। इसकी खासियत है कि यहां आने वाले टूरिस्ट को यह आईलैंड अपनी ओर खींच लेता है। हालांकि यहां आना इतना आसान नहीं है। आप साल में सिर्फ एक दिन ही 'आइनहैलो द्वीप' पर आ सकते हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि 'आइनहैलो द्वीप' पर आने के लिए सिर्फ एक दिन की इजाजत दी जाती है। यानि कि आप साल के 365 दिनों में से 364 दिन यहां पर नहीं जा सकते। आपको बता दें कि ये द्वीप इतना ज्यादा छोटा है कि आप इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसे नक्शा में ढूंढना भी बहुत ही मुश्किल है। इस आईलैंड को लेकर कई रहस्यमयी कहानियां भी प्रचलित हैं।

यह भी पढ़े - यहां से गुजरना है तो जंगल टैक्स देना होगा.. हाथियों ने जब ट्रक ड्राइवर को रोका, देखें वीडियो

पुराणों कथाओं की बात करें तो 'आइनहैलो द्वीप' पर भूत-प्रेतों का वास है। कहते हैं कि यहां कई बुरी आत्माओं का साया है। जिसके कारण अगर कोई भी व्यक्ति इस आईलैंड पर जाने की कोशिश करता है तो ये बुरी आत्माएं इस आईलैंड को हवा में गायब कर देती हैं। कहा ये भी जाता है कि इस आईलैंड पर जलपरियां भी रहती हैं, जो केवल गर्मी के मौसम में ही पानी से बाहर आती हैं।

स्कॉटलैंड के हाइलैंड्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेन ली के मुताबिक, कई हजारों साल पहले आइनहैलो द्वीप पर लोग रहते थे लेकिन साल 1851 में यहां प्लेग की बीमारी फैल गई जिसके चलते यहां रहने वाले लोग इस आईलैंड को छोड़कर कहीं और जाकर बस गए। इस आईलैंड से और कोई अन्य जानकारी नहीं है जैसे कि ये कब बना था इत्यादि लेकिन इन सभी बातों में कितनी सच्चाई है ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है।

यह भी पढ़े - दुनिया की सबसे बूढ़ी मुर्गी जीती है लग्जरी लाइफ, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम