
अगर आप ड्राविंग कर रहे हैं और आपने जंगल का रास्ता ले रखा है तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत होती है। कहीं जंगल में कोई जंगली जानवर घुस आया तो हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे तो लोग जंगली जानवरों से दूर ही रहना चाहते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसे मजेदार हादसे हो जाते हैं जो वाकई लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसकी वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।
ट्विटर अकआउंट @fasc1nate पर पर एक वीडियो (Giraffe funny video) शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला, जिराफ के साथ मस्ती करती दिख रही है। बता दें कि कई वाइल्ड लाइफ पार्क्स में इंसानों के लिए ऐसी खास व्यवस्था की जाती है, जहां वो जंगलीं जानवरों के छू सकते हैं, उन्हें नजदीक से देख सकते हैं। वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है। एक महिला किसी पार्क में कार के अंदर बैठी है। उसके साथ कोई शख्स बैठा है, जिसने वीडियो को बनाया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिराफ कार की विंडो से अचानक अपना सिर अंदर घुसा देता है। यह देखकर महिला हैरान हो जाती है, लेकिन उसको ये अनुभव अच्छा भी लग रहा है। जिराफ सिर अंदर डालकर उसके बगल में रखी चीजों को मुंह से उठाने लगता है और उसकी बोतल को भी छूने लगता है। लेकिन बाद में वो अपना सिर कार की विंडो से बाहर निकाल लेता है।
इस वीडियो को 64 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वहीं कई लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जिराफ को भी रोड ट्रिप के स्नैक को खाने का मन कर रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे जिराफ बोल रहा है कि कार में जरूर खाने को कुछ अच्छा है।
Published on:
07 Sept 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
