11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kolkata Blast: एसएन बनर्जी रोड पर हुआ जोरदार धमाका, NIA से जांच कराने की उठी मांग

Kolkata Blast: Kolkata के एसएन बनर्जी रोड पर शनिवार को अचानक धमका हो गया। इस धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

Kolkata Blast: कोलकाता (Kolkata) के एसएन बनर्जी रोड पर शनिवार को अचानक धमाका हो गया। इस धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। धमाके में दो लोग घायल हुए है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना से जुड़े सभी तथ्यों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच में विस्फोट की जानकारी मिली। शुरुआती जांच में पता चला कि सड़क किनारे प्लास्टिक की एक लाबारिश बोरी रखी थी, जिसमें विस्फोट हुआ। बम निरोधक टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाबारिश बोरी और आसपास की चीजों की जांच की। 

BJP प्रदेशाध्यक्ष ने जताई चिंता

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। कोलकाता पुलिसक धमाके की जांच नहीं कर पाएगी क्योंकि उनके पास सही तकनीक और लोग नहीं है। इस मामले की जांच एनआईए को सौंपनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: CM ममता और डॉक्टर्स के बीच बैठक शुरू, क्या रूकेगा गतिरोध?