
Kolkata Rape And murder Case: Mamata Banerjee surprise visit to Kolkata doctors protest site
Kolkata Rape And Murder Case Update: आरजी कर अस्पताल (RG Kar medical college) में प्रशिक्षु डॉक्टर की दरिंदगी के बाद हत्या (Doctor Murder) के विरोध में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों (Doctors Protest) और सरकार के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) अचानक जूनियर डॉक्टरों के धरना स्थल पर पहुंच गई। सीएम ममता के वहां पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ममता के साथ पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं छात्र आंदोलन का नेतृत्व करके आगे आई हूं, मैंने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे अपने पद की चिंता नहीं है। कल पूरी रात बारिश हुई, आप लोग रात भर बैठे रहे, यहां धरना देते रहे और पूरी रात परेशान रहे। आपकी मांगों को सुनकर उनका अध्ययन करूंगी, मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, जो भी दोषी होगा आपकी मांगों का अध्ययन कर समाधान जरूर निकालूंगी और उन्हें दंडित किया जाएगा। मैं आपसे कुछ समय मांग रही हूं। राज्य सरकार आपके (प्रदर्शनकारी डॉक्टरों) खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। मैं आपसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं। विकास, बुनियादी ढांचे, सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य अस्पताल शुरू किया गया है और आगे भी किया जाएगा।'
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर अमानवीय और डॉक्टर बनने के लिए योग्य नहीं हैं। सांसद ने राज्य सरकार से डॉक्टरों को फाइनल एग्जाम में नहीं बैठने देने मांग की। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में 27 मरीजों की मौत के लिए आंदोलनकारी डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि गुरुवार को आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने राज्य सचिवालय नबन्ना के गेट पर पहुंचने के बाद भी राज्य सरकार के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से टीएमसी नेता नाराज हैं।
Published on:
14 Sept 2024 02:23 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
