Adampur Bypoll: कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में जीत का इन्हें दिया श्रेय, भुपेंद्र सिंह हुड्डा की जगह जेल में बताई
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने बड़ी जीत हासिल की है। भव्य बिश्नोई की जीत पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भव्या शिक्षित और अच्छा लड़का है। वो आदमपुर में पहले से काम संभालता रहा था। ऐसे में लोगों के लिए जाना-पहचाना चेहरा था। मोदी जी की नीतियों, खट्टर साहब की कार्यशैली और चौधरी भजन लाल परिवार के विश्वास को वोट मिला है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को धूल चटाई है। अब उसकी जगह जेल में है। मैं लोगों को बधाई देता हूं। भूपेंद्र हुड्डा ने खुले तौर पर कहा था कि यह कुलदीप और हुड्डा के बीच का चुनाव है। 54 साल से यहां के लोगों की भावना चौधरी भजन लाल परिवार से जुड़ा है।