कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसमें उन्हें भगवान राम का महिमामंडन न करने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे टिप्पणी न करने के लिए चेतावनी देते हुए कहा गया है। गाजियाबाद पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली एमसीडी और गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बारे में खुद उन्होंने ही ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा "अब उन्हें और उनके चिंटुओं मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं “मार देगें” ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?"
इसके साथ ही कुमार विश्वास ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने धमकी के बारे में की गई शिकायत की कॉपी भी शेयर की। कुमार विश्वास को धमकी मिलने की शिकायत उनके मैनेजर प्रवीण पाण्डेय ने दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए धमकी देने वाले आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी न करने की दी सलाह
धमकी भरे ईमेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताते हुए चेतावनी दी गई है, जिसमें अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी न करने के लिए कहा गया है। धमकी भरे ईमेल में केजरीवाल को बेहतर, गरीबों का भला और सरकारी स्कूल बनवाने वाला बताया गया है।
गाजियाबाद पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने कुमार विश्वास को धमकी देने वाले आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके बारे में प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसमें बताया है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोकेश शुक्ला के रूप में हुई है। आरोपी ने स्वीकार कर लिया है कि उसने कुमार विश्वास धमकी भरी ईमेल भेजी है। इसके बारे में जानकारी देते हुए गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट भी किया है, जिस पर रिप्लाई करते हुए कुमार विश्वास ने आभार जताया है।