
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा ( Lakhimpur Kheri Case )मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद से विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाना शुरू कर दिया है। इस बीच अजय मिश्रा टेनी के पत्रकारों से बदलसूली मामले ने तूल पकड़ लिया है। आलाकमान ने अजय मिश्रा ( Ajay Mishra ) को दिल्ली तलब कर लिया। वहीं संसद के शीतकालीन संत्र में भी विपक्ष ने अजय मिश्रा का विरोध किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के साथ विपक्ष के कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। राहुल गांधी ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की तुरंत बरखास्त कर उनका इस्तीफा ले लेना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में उनका विरोध तब और तेज हो गया जब एसआईटी की रिपोर्ट में किसी साजिश होने का खुलासा हुआ। राहुल गांधी ने लोकसभा में अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर डाली।
सरकार करे कार्रवाई
राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी क्रिमिनल हैं, उन्होंने किसानों को मारा है। उन्होंने कहा कि हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिसमें मंत्री का इन्वॉल्वमेंट था और जिसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो सरकार कार्रवाई करे।
बढ़ रहा इस्तीफे का दबाव, हो सकती है कार्रवाई
बता दें कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बुधवार को ही दिल्ली तलब कर लिया गया। गुरुवार को अजय मिश्रा गृह मंत्रालय में मौजूद हैं। वह अपने विभाग से संबंधित कुछ आधिकारिक बैठकें कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हालांकि विपक्ष के चोतरफा विरोध के साथ ही पत्रकार से बदसलूकी वाली घटना से आलाकमान भी नाराज है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मामले खुद अजय मिश्रा से बात करेंगे। यही नहीं इस्तीफे के दबाव के बीच हो सकता है जल्द ही बीजेपी आलाकमान कोई बड़ा फैसला ले।
यह भी पढ़ेँः लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर सवाल पूछने पर बिफर गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, देखें कैसे मीडियाकर्मियों से की अभद्रता
पीयूष गोयल बोले चर्चा का मतलब नहीं
लखीमपुरी खीरी हिंसा मामले पर संसद में चर्चा की विपक्ष की मांग पर सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया। उन्होंने कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में संसद में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। गोयल के जवाब पर राहुल गांधी ने सख्त एतराज जताया। उन्होंने कहा कि ये कोई तर्क नहीं है, संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।
Published on:
16 Dec 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
