3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदीव विवाद के बीच लक्षद्वीप को बड़ी सौगात, एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में जुटी सरकार

airport in lakshadweep: लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। भारत सरकार मिनिकॉय द्वीप पर एक नया एयरफील्ड बनाने की तैयारी कर रही है । जहां से फाइटर जेट सहित आम विमान उड़ान भरेंगे।      

less than 1 minute read
Google source verification
airport in lakshadweep

भारत के पीएम मोदी और लक्षद्वीप को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से मालदीव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच लक्षद्वीप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हवाईअड्डा बनाने की घोषणा की है। यह एयरपोर्ट लक्षद्वीप मिनिकॉय इलाके में बनाने की तैयारी की जा रही है।

विवाद से पहले ही सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस विवाद से पहले ही लक्षद्वीप को विकसित बनाने के उद्देश्य से सरकार के पास एयरपोर्ट का प्रस्ताव भेजा गया था। मिलिट्री एयर सर्विस से जुड़े इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किया गया है। बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने मिनिकॉय द्वीप समूह में एयरफील्ड बनाने का सुझाव सरकार को दिया था।

सेना को मिलेगी मदद

बता दें कि लक्षद्वीप की भौगोलिक स्थिति अरब सागर में बेहद अहम मानी जाती है। इसे हिंद महासागर का प्रवेश द्वार कहा जाता है। इसी के मद्देनजर यहां एयरफील्ड बनाने की घोषणा की गई है। जिसकी वजह से समुद्र में भारतीय नौसेना और वायुसेना को पेट्रोलिंग करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यहां से चीन पर भी आसानी से नजर रखी जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: "लक्षद्वीप चलो" नारे के बीच इस कंपनी की हुई बल्ले- बल्ले, मात्र 48 घंटों में तोड़ी सारे रिकॉर्ड