26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू यादव बोले- अपनी नहीं तो क्या तुम्हारी बीवी को बनाते मुख्यमंत्री?

Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नित्यानंद राय पहले बस स्टेशन का ठेकेदारी करते थे और रामकृपाल यादव बस स्टैंड में टेंपो चलवाता था।

2 min read
Google source verification
 Lalu Yadav said If not mine would your wife made cm


राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने अपने चुटीले अंदाज में भाषण देने के लिए जाने जाते हैं। वह मंगलवार को फिर एक बार अपने पुराने अंदाज में दिखें। पटना में आयोजित कार्यक्रम में नाम लिए बिना उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाजीपुर में जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं, वे पहले हमारे यहां आने के लिए कहते थे। भाजपा ने पहले इनको यादवों का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी। अभी तक वो बोलते हैं, लालू यादव ने राबड़ी को मुख्यमंत्री बना दिया।

अपनी नहीं तो क्या तुम्हारी बीवी को बनाते मुख्यमंत्री

लालू ने आगे कहा, "राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बना देते क्या? राबड़ी देवी नहीं होती तो आज RJD, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार नहीं होती। सब खत्म हो जाता। लालू ने भाजपा द्वारा आयोजित यदुवंशी समारोह पर भी सवाल उठाया। बता दें कि लालू यादव केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साध रहे थे। राय 2015 से भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का प्रबल चेहरा रहे हैं।

नित्यानंद राय और रामकृपाल यादव पर लगाये गंभीर आरोप

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नित्यानंद राय पहले बस स्टेशन का ठेकेदारी करते थे और रामकृपाल यादव बस स्टैंड में टेंपो चलवाता था, होटल कब्ज़ा करके रहता था। हमलोगों को जब उसके (रामकृपाल यादव) करतूतों के बारे में पता चला तो उसे अलग कर दिया। वहीं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के संबंध में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे।

लालू प्रसाद यादव नेनित्यानंद राय पर हाजीपुर पशु मेला से गाय और बैल ले जाकर दूसरे स्थान पर कटवाने का भी आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि मैं अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (वन एवं पर्यावरण मंत्री) को नित्यानंद राय के खिलाफ चुनाव लड़वा दूं तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। लालू प्रसाद यादव मंगलवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे जहां श्री कृष्ण चेतना समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही।

ये भी पढ़ें: जानिए नितिन गडकरी ने क्यों कहा सिर्फ तीन राज्यों में जीतेगी BJP, लोकसभा चुनाव को लेकर किया दावा