31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Land for Job Case: तेजप्रताप और हेमा यादव को मिली जमानत, गिरिराज सिंह ने कही ये बात

भूमि के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही ये बात।

2 min read
Google source verification

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Land for Job Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को तेजप्रताप यादव और हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को जमानत मिली है। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें बिहार सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

जमानत पर गिरिराज सिंह ने कही ये बात

बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब मामले आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकार और कानून अपना काम करता है। कानून के तहत उनपर केस दर्ज हुआ और कानून के तहत उनको बेल मिली है। इसमें सरकार कहां है। इसलिए कानून का राज है।

जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब केस?

आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 78 लोगों के खिलाफ CBI ने कन्क्लूसिव चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में लालू यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर जमकर घोटाला किया था।

यह भी पढ़ें- क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में पड़ेगा असर? लालू प्रसाद यादव ने दिया ये जवाब

सीबीआई ने किया बड़ा दावा

लालू प्रसाद पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर उपहार के रूप में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी। इसके बदले में नियुक्तियां की गईं थी। CBI का कहना है कि इस घोटाले में तेजप्रताप यादव और अन्य आरोपियों को अवैध तरीके से लाभ मिला।

Story Loader