
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Land for Job Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को तेजप्रताप यादव और हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को जमानत मिली है। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें बिहार सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब मामले आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकार और कानून अपना काम करता है। कानून के तहत उनपर केस दर्ज हुआ और कानून के तहत उनको बेल मिली है। इसमें सरकार कहां है। इसलिए कानून का राज है।
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 78 लोगों के खिलाफ CBI ने कन्क्लूसिव चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में लालू यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर जमकर घोटाला किया था।
लालू प्रसाद पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर उपहार के रूप में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी। इसके बदले में नियुक्तियां की गईं थी। CBI का कहना है कि इस घोटाले में तेजप्रताप यादव और अन्य आरोपियों को अवैध तरीके से लाभ मिला।
Published on:
11 Mar 2025 05:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
