28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी जिंदा पकड़े गए, गोला-बारूद बरामद

Anantnag Encounter: सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी आज गिरफ्तार किए गए। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
two_terro.jpg

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पिछले 48 घंटे से ज्यादा समय से जारी मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। आज बारामूला पुलिस और सेना की आठवीं राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त अभियान चलाया इसी अभियान के दौरान सीमांत इलाके उरी से दो जिंदा आतंवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकियों के पास से 02 पिस्तौल, 05 हैंड ग्रेनेड और अन्य सामान बरामद किया गया है।

जैद हसन मल्ला और मोहम्मद आरिफ चन्ना हुआ गिरफ्तार

बारामूला के पुलिस अधिकारी ने आज इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन आतंकियों की पहचान बारामूला निवासी जैद हसन मल्ला और मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में हुई है। वरिष्ठ अधिकारी ने बयान में कहा, "दोनों सीमा पार पाकस्तिान स्थित अपने आकाओं के इशारे पर हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करते हैं और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इन हथियार और गोलाबारूद को लश्कर के आतंकवादियों तक पहुंचाने का काम करते हैं। बारामूला पुलिस और सेना की आठवीं राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा चलाये गए संयुक्त अभियान में इन दोनों आतंकवादी सहयोगियों को सीमांत इलाके उरी से गिरफ्तार किया गया। परनपीलन पुल में नाका जांच के दौरान संयुक्त टीम ने दो संदग्धि व्यक्तियों को देखा जो दाची से परनपीलन पुल की ओर आ रहे थे और पुलिस को देखते हुए दोनों संदग्धिों ने भागने की कोशिश की, लेकिन संयुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया।"