28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन नेशन, वन इलेक्शन पर विधि आयोग की रिपोर्ट तैयार, लोकसभा चुनाव 2029 को एक एक साथ हो सकता है चुनाव

Lok Sabha Elections 2029 : वन नेशन, वन इलेक्शन से जनता का पैसा बचेगा। हालांकि इसमें अभी काफी ग्राउंड वर्क करना है, इसलिए इसे 2024 में लागू नहीं किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Loksabha Election 2024: डीएमके सभी लोकसभा सीटों पर करेगी सार्वजनिक बैठकें

Loksabha Election 2024: डीएमके सभी लोकसभा सीटों पर करेगी सार्वजनिक बैठकें

Lok Sabha Elections 2029 : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर विधि आयोग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है और एक-दो दिन में इसे कानून मंत्रालय को सौंप सकता है। पैनल ने अधिकांश सुझावों को स्वीकार कर लिया है। इसमें 2029 में एक साथ चुनाव करवाने की सिफारिश की गई है। आयोग के पैनल ने संविधान में कई संसोधनों का सुझाव दिया है।
आयोग का कहना वन नेशन, वन इलेक्शन से जनता का पैसा बचेगा। हालांकि इसमें अभी काफी ग्राउंड वर्क करना है, इसलिए इसे 2024 में लागू नहीं किया जा सकता है। पिछले महीने बताया गया था कि विधि आयोग ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संविधान में एक नया अध्याय जोडऩे और 2029 के मध्य तक देशभर में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए साथ चुनाव की सिफारिश कर सकता है।

विधि आयोग के अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति भी रिपोर्ट पर काम कर रही है, ताकि संविधान में आवश्यक संसोधन कर मौजूदा कानूनी ढांचे में बदलाव कर लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव करवाए जा सकें।


इस बारे में चुनाव आयोग का कहना है कि यदि भारत में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होते हैं तो चुनाव आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) खरीदने के लिए हर 15 साल में करीब 10 हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। साथ ही पूरे भारत में कुल 11.80 लाख मतदान केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता होगी। एक साथ मतदान केंद्र के लिए हर मतदान केंद्र पर दो सेट ईवीएम की जरूरत होगी।

Story Loader