
सिद्धू मूसेवाला हत्या का आरोपी लाया गया भारत
Sidhu Moose Wala murder case: मानसा दा मुंडा के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल पंजाबी सिंगर मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को अजरबैजान के बाकू शहर से भारत ले आई है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेस बिश्नोई के भांजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अजरबैजान पहुंची थी। आपको बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला को पिछले साल 29 मई को कई गोलियां मारी गई थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी।
बीते साल 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
आपको बता दें कि बीते साल 29 मई, 2022 को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या की थी। मूसेवाला कहीं जा रहे थे तभी कुछ बदमाशों ने गाड़ी में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे। ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे।
यह भी पढ़ें — NIA के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का खास विक्रम बराड़, UAE से भारत लाकर कर रहे पूछताछ
Published on:
01 Aug 2023 01:40 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
