29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजरबैजान से भारत लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी सचिन बिश्नोई, दुबई से रची थी मूसेवाला मर्डर की साजिश

Sidhu Moose Wala murder case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सचिन थापन को मंगलवार को अजरबेजान से दिल्ली लाया गया। सचिन ने दुबई से मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या रची थी। दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल उसको अजरबैजान के बाकू से हिरासत में लेकर भारत आ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
सिद्धू मूसेवाला हत्या का आरोपी लाया गया भारत

सिद्धू मूसेवाला हत्या का आरोपी लाया गया भारत

Sidhu Moose Wala murder case: मानसा दा मुंडा के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल पंजाबी सिंगर मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को अजरबैजान के बाकू शहर से भारत ले आई है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेस बिश्नोई के भांजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अजरबैजान पहुंची थी। आपको बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला को पिछले साल 29 मई को कई गोलियां मारी गई थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी।

बीते साल 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

आपको बता दें कि बीते साल 29 मई, 2022 को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या की थी। मूसेवाला कहीं जा रहे थे तभी कुछ बदमाशों ने गाड़ी में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे। ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे।

यह भी पढ़ें — NIA के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का खास विक्रम बराड़, UAE से भारत लाकर कर रहे पूछताछ

Story Loader