
J&K के कुकेरनाग में करीब 40 घंटों से चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपना एक अधिकारी खो दिया है। इस आतंकी मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल के सीओ कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर आशीष धनोच और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में हुए इस घटना के बाद देशभर के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। आतंकवाद के मुद्दे पर सभी दलों के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए इसे कायराना हमला बताते हुए घटना की निंदा की है। आइए जानते है कि इस घटना पर नेताओं ने क्या कहा?
दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं- प्रह्लाद जोशी
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेत हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सैन्य अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी की शहादत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
अनंतनाग मुठभेड़ के मुद्दे को संसद में उठाएगी आप- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जवानों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि J&K के अनंतनाग में कोकेरनाग में तलाशी अभियान के दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दी। अनंतनाग मुठभेड़ को आप संसद में उठाएगी।
पाकिस्तान से बातचीत के अलावा कोई रास्ता नहीं है- फारूख अब्दुल्ला
अनंतनाग मुठभेड़ पर बडगाम में मीडिया से बात करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि बर्बादी बहुत वक्त से चल रही, इसका अंत नहीं दिखता। लड़ाई से अमन नहीं आता, बातचीत से आता है। जब से देश आजाद हुआ, ये फसाद साथ है। इसका हल निकालना जरूरी है। वह कहां से आ रहे, मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। वे दूसरे देश से भी हो सकते है।
|
हमें रोज इस तरह के खतरे का सामना करना पड़ता है। इसका खामियाजा जनता को होता है। लड़ाई से कोई मसला हल नहीं होता है। पाकिस्तान से 4 जंगे की हैं पर बॉर्डर वहीं खड़ा है। पाकिस्तान से बातचीत के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
[typography_font:14pt;" >
इस भयानक खबर को स्वीकार करना काफी मुश्किल- गुलाम नबी आजाद
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि, "कोकरनाग में ड्यूटी के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट को खो दिया है। इस भयानक खबर को स्वीकार करना काफी मुश्किल है।
मेरा दिल उनके परिवारों के साथ है, जिनके लिए इस दुख को सहन करने के लिए हिम्मत और ताकत जुटाना मुश्किल है और मैं उन शहीदों की आत्माओं के लिए भी प्रार्थना करता हूं जिन्होंने हमारे बेहतर और सुरक्षित कल के लिए बलिदान दिया।
ये भी पढ़ें: lockdown comeback! केरल में निपाह वायरस के 5 नए मामले, सरकार खोज रही लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री
Published on:
14 Sept 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
