23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lieutenant General श्रीनिवासन बीआरओ के नए निदेशक

- सीमा सड़क संगठन के 28वें निदेशक के रूप में सम्भाला कार्यभार

less than 1 minute read
Google source verification
Lieutenant General  श्रीनिवासन बीआरओ के नए निदेशक

Lieutenant General श्रीनिवासन बीआरओ के नए निदेशक

नई दिल्ली। भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने शनिवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के नए निदेशक (डीजीबीआर) का पदभार सम्भाल लिया। उन्होंने शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी का स्थान लिया है। जनरल श्रीनिवासन अब तक पूना स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज के कमांडेंट थे। वे अब बीआरओ के 28वें निदेशक नियुक्त किए गए हैं।

कार्यभार सम्भालने के बाद जनरल श्रीनिवासन ने सामरिक दृष्टि से अहम और दुर्गम इलाकों में विषम परिस्थितियों के बावजूद निर्माण व अनुरक्षण कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बीआरओ कार्मिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए सशस्त्र सेनाओं को सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने के प्रति बीआरओ सदैव तत्पर होकर काम करेगा।

नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़गवासला और इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के स्नातक जनरल श्रीनिवासन साल 1987 में सेना की इंजीनियरिंग कोर में भर्ती हुए थे। वे सेना के ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन रक्षक व ऑपरेशन पराक्रम जैसे अहम सैन्य अभियानों में शामिल रहे हैं। उन्हें लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में काम का गहरा अनुभव है। अपने लम्बे सेवाकाल के दौरान वे सेना के कई अहम कमांड व प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रहे हैं।

उल्लेखनीय है की बीआरओ की स्थापना उत्तर व उत्तर-पूर्वी इलाकों में ढांचागत विकास के जरिए सीमाओं को सुरक्षित करने के उद्देश्य से 7 मई 1960 को हुई थी। तब से बीआरओ ने 63 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों, 976 पुल, छह सुरंगों व 21 एयरफील्ड का निर्माण किया है। पिछले एक साल में बीआरओ ने आठ सीमावर्ती राज्यों व तीन संघशासित प्रदेशों में 5400 करोड़ रुपए लागत की 193 परियोजनाएं पूरी करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।