27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमत्कार:हनुमान मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, ढ़ह गई दीवारें; लेकिन मूर्ति को नहीं आई खरोंच

Lightning fell on Hanuman temple: महाराष्ट्र के धुले में मौजूद हनुमान जी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद भी हनुमान जी की मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Lightning fell Hanuman temple idol did not scratched in maharashtra

यूं तो हमारे आकाशीय बिजली से घर, स्कूल, बड़ी बिल्डिंग के गिरने की खबर आती रहती है। लेकिन महाराष्ट्र के धुले जिले के शिरपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के भोयटी गांव में मौजूद हनुमान जी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण मंदिर के कुछ हिस्सो के क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है। लेकिन मंदिर में मौजूद बजरंगबली की प्रतिमा समेत किसी भी प्रतिमा में खरोंच तक नहीं आई। वहीं, मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है।

बिजली गिरने के बाद भी हनुमान जी की मूर्ति सुरक्षित

घटना गुरुवार शाम की है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 5 बजे तेज आवाज के साथ मंदिर पर कुछ गिरा। बाद में पता चला कि यह तो आकाशीय बिजली थी। जब लोग वहां पहुंचे तो मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हनुमान जी की प्रतिमा भी टूट गई होगी। लेकिन, जब पास जाकर देखा गया तो प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। वहीं, गांव के ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी है।


चमत्कार से कम नहीं है ये घटना

तेज धमाके के साथ मंदिर का मलबा परिसर में बिखर गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज आवाज के साथ मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी और मंदिर बीच का हिस्सा ध्वस्त हो गया। मंदिर का मलबा परिसर में फैल गया। प्रतिमा बिजली से क्षतिग्रस्त नहीं होने पर लोग उसे हनुमान जी का चमत्कार मान रहे हैं। बिजली गिरने से प्रतिमा पर कोई आंच नहीं आना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: 2024 के रण से पहले भाजपा को कर्नाटक में मिला नया साथी, पूर्व मुख्यमंत्री ने दी जानकारी