
Chhindwara Excellent School
छिंदवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित की गई, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में छिंदवाड़ा उत्कृष्ट विद्यालय के 47 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए हैं, जबकि 437 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करके प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा उत्कृष्ट विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट में भी अपना स्थान बनाया है। प्राचार्य अवधूत काले ने बताया कि कक्षा 12 वीं में प्रथम श्रेणी में 90.28 फीसद बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। प्रथम श्रेणी में 437, द्वितीय श्रेणी में 31 और तृतीय श्रेणी में एक भी विद्यार्थी शामिल नहीं है। जबकि 16 विद्यार्थी आगामी दिनों में पूरक परीक्षा में बैठेंगे।
उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में कक्षा 10 में अध्ययनरत 91.8 फीसद विद्यार्थी प्रथम श्रेणी अंक अर्जित किए। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10 वीं में दर्ज 283 में से 275 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें प्रथम श्रेणी में 260 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, द्वितीय श्रेणी में 15 विद्यार्थियों ने अंक अर्जित किया। अनुत्तीर्ण एवं तृतीय श्रेणी में कोई विद्यार्थी नहीं हुआ। आठ विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होंगे।
सीएम राइज स्कूल गुरैया का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 72.80 प्रतिशत रहा, जबकि हायर सेकंडरी परीक्षा कक्षा 12 वीं में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत रहा। सीएम राइज स्कूल गुरैया के प्राचार्य अब्दुल हक खान ने बताया कि विद्यालय में हायर सेकंडरी परीक्षा में विज्ञान संकाय में 38 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से प्रथम श्रेणी में 23, द्वितीय श्रेणी में 10 व तृतीय श्रेणी में एक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ। इसी प्रकार कला व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में 53 विद्यार्थी शामिल हुए।
जिले के चार आदिवासी विकासखंडों का कक्षा 10 वीं का 61.74 प्रतिशत व कक्षा 12वीं का 64.51 प्रतिशत परीक्षा परिणाम है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि चारों विकासखंडों में सर्वाधिक आदिवासी विकासखंड बिछुआ का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 71.81 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 74.81 प्रतिशत रहा है।
Published on:
26 Apr 2024 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
