
Lok Sabha Election 2024: आज यानी मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है। जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र पर चर्चा कर उसे पारित किया जाएगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियां अहम रहने वाली है। इसके अलावा पार्टी अन्य लोकलुभावन के वादे भी कर सकती है। बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन के लिए मंगलवार व बुधवार को केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी।
आज व कल अधिकांश सीटों पर फैसला
सीईसी की बैठक मंगलवार व बुधवार को होगी, जिसमें अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। अब तक 82 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। वहीं दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी है।
Updated on:
19 Mar 2024 11:01 am
Published on:
19 Mar 2024 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
