
Good News: 200 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले सरकार ने दिया तोहफा
LPG Price Update Modi Cabinate Decision : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर ने अपने भाषण में पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने का ऐलान किया था। उस ऐलान के कुछ दिन बाद और रक्षाबंधन से ठीक पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को महंगाई पर बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने LPG गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिल गई। इस छूट का फायदा 33 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिये गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए सब्सिडी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज हुए इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। मालूम हो कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इस योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। राजनीति के विशेषज्ञों की माने तो बीजेपी के लिए इस योजना ने एक नया वोट बैंक तैयार किया है। इस स्कीम में महिलाओं के एक बड़े वर्ग को बीजेपी के पक्ष में ला खड़ा किया था। 2019 के चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के पीछे इस स्कीम को गेमचेंजर माना गया था और एक बार फिर से मोदी सरकार में चुनाव से लगभग 8-9 महीने पहले जो फैसला किया है उसका फायदा उन्हें आगे मिल सकता है।
उज्ज्वला योजना के लिए कौन पात्र है?
इस योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आवेदक महिला होनी चाहिए और उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी हो। वो महिला BPL (Below Poverty Level) परिवार से होनी चाहिए। आवेदक महिला के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए। आवेदक महिला के परिवार के किसी मेंबर के नाम पर LPG गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
Published on:
29 Aug 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
