26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड में होंगी 25 झांकियां, ले.जनरल विजय कुमार संभालेंगे परेड की कमांड

Republic Day 2022: इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया जाएगा। लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा परेड कमांडर होंगे।

2 min read
Google source verification
Lt.General Vijay Kumar will command Republic Day parade 2022

गणतंत्र दिवस परेड

Republic Day 2022: देश में इस साल (2022) होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड कुछ खास होगी, इस साल की परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया जाएगा। गणतंत्र दिवस परेड-2022 में सेना का प्रतिनिधित्व घुड़सवारों का एक दस्ता, 14 मशीनीकृत (मैकेनाइज्ड) दस्ते, मार्च करने वाले छह सैन्य दल और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जाएगा।

सेना के मशीनीकृत दस्ते में होगा:
सेना के मशीनीकृत दस्ते में एक पीटी-76 टैंक, एक सेंचुरियन टैंक, दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक, एक ओटी-62 टोपस बख्तरबंद कर्मी वाहक, बीएमपी के दो पैदल सेना लड़ाकू वाहन नजर आएंगे। एक 75/24 पैक होवित्जर, दो धनुष होवित्जर, पुल-बिछाने वाली एक पीएमएस प्रणाली, पुल-बिछाने की दो सर्वत्र प्रणाली, एक एचटी -16 इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, दो तरन शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एक टाइगर कैट मिसाइल प्रणाली और दो आकाश मिसाइल प्रणाली भी मशीनीकृत टुकड़ी का हिस्सा होगी।

लेफ्टिनेंट जनरल विजय संभालेंगे परेड की कमान:
लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग दिल्ली एरिया, परेड कमांडर होंगे और मेजर जनरल आलोक काकर, चीफ ऑफ स्टाफ दिल्ली एरिया, परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे। परेड के दौरान विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक राजपथ पर मार्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-घर खरीदारों को बड़ा झटका, साल 2022 में 30% बढ़ेंगे मकान-फ्लैट के दाम, जानिए क्या है वजह

लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं।वे भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं।लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा को दिसंबर 1985 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 17 वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था।

कौन कौनसी रेजिमेंट होंगी शामिल:
सेना के बयान के अनुसार इस बार की परेड में भारतीय सेना के छह मार्चिंग सैन्य दलों में राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, सिख लाइट इन्फैंट्री, आर्मी ऑर्डनेंस कोर रेजिमेंट और पैराशूट रेजिमेंट होंगे।

यह भी पढ़ें-ओमिक्रॉन वायरस के इलाज में कौन सी दवा है सही, जानिए WHO की गाइडलाइन