31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, जल्द ही लाया जाएगा भारत

Mahadev App Scam: महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जाएगा। दुबई में नजरबंद सौरभ को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घोटाला 15 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है।

2 min read
Google source verification
saurabh_chandrakar.jpg

महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Mahadev App Case) के बारे में यह कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इसके चलते ही कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी। इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के बारे में यह खबर मिल रही है कि वह दुबई में नजरबंद है और भारत सरकार उसे देश लाना चाह रही है। उसे दुबई से दिल्ली लाने का रास्ता भी साफ हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (enforcement directorate ) के अनुरोध पर सौरभ के खिलाफ रेड कॉर्नर जारी किया गया। अब रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर संयुक्त अरब अमीरात ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है और उसे दुबई में नजरबंद किया गया है।

सौरभ चंद्राकार को दुबई में जिस घर में नजरबंद किया गया है, वहां बाहर से ताला लगा दिया गया है। यह माना जा रहा था कि सौरभ चकमा देकर कभी भी कहीं और भाग सकता था। भारत सरकार के अनुरोध पर उसपर यूएई के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए थे। अब यह माना जा रहा है कि जल्द ही उसके भारत को प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

क्या है महादेव ऐप घोटाला?

एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर के कई बार शिकायत करने के बाद 6 नवंबर 2023 को मुंबई मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 से ऐप के जरिए 15,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में महाराष्ट्र जुआ रोकथाम और आईपीसी के तहत दर्ज एफआईआर की गई थी। उनकी शिकायत के अनुसार इस सिंडिकेट ने क्रिकेट मैचों में हेरफेर करने की कोशिश की है। इस हेरफेर के चलते सौरभ चंद्राकर और उनके सहयोगियों की कमाई हर रोज करोड़ों में होती थी। इस कारोबार के जरिए हर महीने 90 करोड़ की कमाई का दावा किया गया था।

कॉल सेंटर के जरिए चलता था कारोबार

महादेव ऐप का कारोबार भारत के छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के बड़े शहरों में चल रहा था। इस ऐप के करीब 30 कॉल सेंटर खोले गए थे। पूरे भारत में इसके करीब 1200 ब्रांच होने के दावे किए जा रहे हैं। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दो बेहद करीबी अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी की मदद से हिंदुस्तान में ऐप का कारोबार चलाया जा रहा था। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हर ब्रांच को फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे। रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर का दाहिना हाथ था और इस काम में उसका पार्टनर भी। इस घोटाले के उजागर होते ही बॉलीवुड की कई हस्तियों और कई सेलिब्रेटी का नाम सामने आया था।

यह भी पढ़ें - Mahadev: सट्टा लगाने से लेकर हवाला के पैसे तक कैसे चलता था महादेव बेटिंग ऐप का पूरा खेल?